Bigg Boss 18: दो दोस्त जिनकी बाहर की दोस्ती पर हमेशा सवाल उठाया गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की जो गेम में शुरुआत से एक दूसरे के खिलाफ खड़े रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान करणवीर मेहरा को चोट लगने के बाद विवियन उनके सपोर्ट में खड़े होते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद अब घर में क्या नया समीकरण बनता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। आइए देखते हैं क्या है इस प्रोमो वीडियो में जिसकी वजह से करणवीर और विवियन की दोस्ती बढ़ रही है।
Bigg Boss 18 में क्या Avinash Mishra के बाद Karan Veer Mehra संग होगी Vivian Dsena की दोस्ती
कलर्स टीवी ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “करण और विवियन की बढ़ती फ्रेंडशिप क्या है घरवालों के लिए एक थ्रेट।” इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें करणवीर मेहरा चिल्लाते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि “टास्क पर ध्यान दूंगा मैं ट्रॉफी गई तेल लेने, सिर फटे कोहनी जाए यह आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी।” इस पर सारा कहती है कि मतलब आप इस तरह से खेलना चाहते हैं।
इस पर करण कहते हैं कि हां अब मैं ऐसे ही खेलूंगा। सारा चिल्लाती हुई विवियन से कहती है कि वह यह क्या क्यों कह रहा है कि सिर फूटे या बाल खींचे तो विवियन उन्हें समझाते हुए कहते हैं, “अरे सारा वह एक्टर है उसके फेस पर लग गई है।” इस पर सारा अटैक मोड में आ जाती है और कहती है मैं बहस कर रही हूं क्या ऐसे में विवियन भी चिल्ला उठते हैं और कहते हैं कि मुझ पर चढ़ना मत।
Bigg Boss 18 में Vivian Dsena से Karan Veer Mehra ने कहीं दिल की बात
वहीं प्रोमो वीडियो में बाद में दिखाया जाता है कि विवियन से करणवीर में यह कहते हुए नजर आते हैं कि “भाई हम एक्टर्स हैं कम टाइम वाले एक्टर्स हैं 20 साल नहीं है मेरे पास।” अब ऐसे में आगे क्या करणवीर मेहरा और विवियन एक साथ खेलेंगे क्योंकि पहले ही उन दोनों की दोस्ती और दुश्मनी वाले एंगल से अविनाश मिश्रा खफा नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 18 में Vivian Dsena और Karan Veer Mehra को लेकर क्या करेंगे Avinash Mishra
अविनाश टाइम गॉड के तौर पर वह क्या करेंगे? क्या करणवीर मेहरा की वजह से विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का भाईचारा टूट जाएगा। शिल्पा शिरोडकर करणवीर और विवियन के बीच चल रहे एंगल को लेकर ही बीते हफ्ते अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया था। अब ऐसे में आगे वह क्या करेंगे यह देखना वाकई दिलचस्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।