Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ‘अपना करण अपने पास….,’ नॉमिनेशन टास्क में दिखा Vivian...

Bigg Boss 18: ‘अपना करण अपने पास….,’ नॉमिनेशन टास्क में दिखा Vivian D’sena का जलवा, Avinash Mishra और Eisha Singh के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Bigg Boss 18 के घर में दिखा Vivian D'sena का 2.O अवतार, वहीं टास्क के दौरान Eisha Singh और Avinash Mishra के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आई।

0
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18, Vivian D'sena, Avinash Mishra, Eisha Singh

Bigg Boss 18: इन दिनों बिग बॉस 18 में हुए वीकेंड एपिसोड लोगों के बीच चर्चा में है। वीकेंड एपिसोड पर जहां एक तरफ घर में विवियन डिसेना (Vivian D’sena) की पत्नी और रजत दलाल की माँ को देखा गया। वहीं नए हफ्ते की शुरुआत में ही घरवालों के ऊपर नॉमिनेशन टास्क ने धाबा बोल दिया है। नए हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस द्वारा दिए गए नॉमिनेशन टास्क ने गेम को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। टास्क के दौरान ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच नजदीकियों बढ़ती नजर आ रही है। वहीं विवियन डिसेना का एक नया रूप घरवालों को देखने मिला।

Watch This Video

Eisha Singh ने टास्क के दौरान Avinash Mishra से कही ये बात

दरअसल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क कराया जाएगा। टास्क के दौरान बिग बॉस ने ये ऐलान किया कि घर में मौजूद लड़कियों को नॉमिनेशन राइट पाने के लिए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को इंप्रेश करना होगा। जिसके बाद घर में मौजूद तमाम लड़कियां अविनाश के इर्द गिर्द मंडराती नजर आई। वहीं इसी बीच अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच एक रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली। टास्क के दौरान दोनों एक रोमांटिक गाने पर डांस करते भी नजर आए। साथ ही ईशा सिंह (Eisha Singh) ने कहा “मैं बहुत थैंकफूल हु कि इस शो में मुझे तुम मिले।” इसके अलावा विवियन डिसेना (Vivian D’sena) का एक नया रूप नजर आया।

Bigg Boss 18 के घर में दिखे Vivian D’sena 2.O

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जब बारी विवियन डिसेना (Vivian D’sena) की आई तो उन्होंने बिना वक्त गवाए करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर का नाम लिया। नॉमिनेशन के दौरान विवियन ने करण के लिए कहा कि “आज मैं क्लियर करता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।” वहीं शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हुए विवियन ने कहा कि मेरे नजरिए में इनकी तरफ से कोई क्लेरिटी नहीं है। उनको करण चाहिए तो रखे अपना करण अपने पास।” जानकारी के लिए बता दे कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है वो है- रजत, चाहत, शिल्पा, यामिनी, करणवीर, दिग्विजय, श्रुतिका और चूम। वहीं इस टास्क करे दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) सेफ होते नज़र आए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version