Bigg Boss 18: रोस्टिंग किंग एल्विश यादव (Elvish Yadav) खुद रोस्ट हो गए वो भी बिग बॉस (Bigg Boss 18) के एक्स कंटेस्टेंट न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee) से, जी हां आपको यह सुनकर जरूर झटका लगा होगा लेकिन यह सच है कि न्यारा ने खुलेआम एल्विश के पॉडकास्ट में उन्हें रोस्ट कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि क्या इशारों इशारों मे न्यारा ने ड्रग्स पार्टी और सांप के जहर के इस्तेमाल करने को लेकर निशाना साधा। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और क्यों न्यारा एल्विश को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
Bigg Boss 18 एक्स कंटेस्टेंट Nyra Banerjee Elvish Yadav में कौन पड़ा किस पर भारी
दरअसल इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि न्यारा एल्विश यादव से कहती हैं मैंने कुछ चीज लिखवाई है तुम्हारे लिए पढ़कर सुनाऊं स्पेशली तुम्हारे लिए। इस पर एल्विश कहते हैं स्पेशल तो हूं मैं। इस पर न्यारा कहती है, “तुझे ज्यादा नहीं बोलूंगी एलविश तेरे तो नाम में ही L लगे पड़े हैं और विष तो सबको पता है सांप में होता है। मेरे फॉलोवर्स की बात तो मत ही कर गवर्नमेंट को अनएजुकेटेड लोगों को गिनने होते हैं तो तेरे फॉलोअर्स को देखते हैं एग्जैक्ट नंबर पता चल जाएगा।” वहीं इतना सुनने के बाद एल्विश कहते हैं यह आपने मेरे लेखक से तो नहीं लिखवा लिया तो न्यारा जवाब देती है नहीं यार यह तो मेरे खुद के ओरिजिनल लेखक हैं।
Bigg Boss 18 एक्स कंटेस्टेंट Nyra Banerjee ने Elvish Yadav को कहा छपरी
न्यारा यही नहीं रुकती है और कहती है, “पता है मैं यूट्यूब चैनल बनाने वाली थी लेकिन फिर मुझे लगा कि सब छपरी ही होते हैं तुम्हें देखा तो लगा कि क्रिमिनल भी होते हैं।” इस पर एल्विश यादव कहते हैं अच्छा है क्या आप भी ब्लॉगिंग चैनल शुरू करोगे तो न्यारा कहती है लेकिन उसके लिए मुझे क्रिमिनल तो नहीं बनना पड़ेगा। एल्विश जवाब देते हैं नहीं उसके लिए आप छपरी हो वह काफी है।
Bigg Boss 18 एक्स कंटेस्टेंट Nyra Banerjee ने Elvish Yadav के सिस्टम को किया रोस्ट
न्यारा आगे कहती है कि तुम्हें पता है तुम्हारी वीडियो देखने के बाद यूट्यूब पर डिसलाइक बटन ऑप्शन आया था। एल्विश कहते हैं कि शायद आपने ध्यान से देखा नहीं वह डिसलाइक ऑप्शन गायब हो चुका है तो नीर बनर्जी कहती है कि ओह नो वह अभी भी है। बहुत बोलते हो सिस्टम हैंग कर देता है अब जो पर्सनैलिटी ही वायरस जैसा हो तो वह सिस्टम ही क्या यार। इस पर एल्विश् यादव कहते हैं कि अभी-अभी मैंने एक चीज अब्जॉर्ब किया कि आप पढ़ सकते हो इस पर बिग बॉस 18 फेम कहती है कि मैं बहुत पढ़ी-लिखी हूं।
Bigg Boss 18 एक्स कंटेस्टेंट Nyra Banerjee Elvish Yadav के वीडियो पर लोगों के ताने
@sahid0902 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 88000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा क्या फर्क पड़ता है तो दूसरे ने कहा हो सकता है। एक ने लिखा मिर्ची लगी है फेस पर दिख रहा है।
Elvish Yadav भी Bigg Boss 18 एक्स कंटेस्टेंट Nyra Banerjee से की थी मस्ती
इससे पहले भी दोनों का एक पॉडकास्ट वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश न्यारा से कहते हुए नजर आए थे कि 6 मिलियन आपके फॉलोवर्स हैं लेकिन वोट आपको 150 भी नहीं आए ला। आपके फॉलोवर्स रात वाले हैं दिन वाले भी बनाओ जिस पर न्यारा उनसे मतलब पूछती है तो वह कहते हैं कि आप वाइफ मटेरियल नहीं हो। बंगाली जादू करने के बाद भी आप आउट हो गए। आपके मैनेजर ने मुझे रोक दिया कि मेम वन नाइट स्टैंड में बिजी हैं। सनी लियोन के साथ रहकर आपने इतना भी नहीं सीखा। इसके बाद न्यारा शॉक्ड रह जाती है। अब ऐसे में एक और क्लिप चर्चा में है जिसमें इशारों इशारों में न्यारा एल्विश का मजाक उड़ा देती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।