Bigg Boss 18: हाल ही में ‘आंख’ गाने से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही Sanya Malhotra और Sunidhi Chauhan बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में नजर आए। इस दौरान वह एक मजेदार टास्क से घर वालों को एंटरटेन करती हुई दिखाई दी है। एक बार फिर शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और Karan Veer Mehra के रिश्ते पर दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) ने सवाल उठाया तो सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा चुटकी लेने में पीछे नहीं रही। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपकमिंग एपिसोड में आने वाले मसाले को लेकर एक्साइटेड हो जाएंगे।
Bigg Boss 18 में Sanya Malhotra Sunidhi Chauhan के सामने Digvijay Rathee ने को किया रोस्ट
दरअसल इस Bigg Boss 18 प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है सान्या मल्होत्रा कहती है, “घर में कौन सा रिश्ता है जो आपको लगता है कि अब डोर कट जानी चाहिए।” इस पर दिग्विजय सिंह राठी करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को सामने खड़े कर कहते हैं कि “मुझे बुरा लगता है कि ये लोग एक साथ बैठते हैं लेकिन फिर भी पीठ पीछे खंजर भोंक दिया। अगर यह जीतेगा तो अपनी वजह से जीतेगा और अगर हारेगा तो शिल्पा जी की वजह से।” वहीं ऐसे में सुनीति चौहान चुटकी लेती है और कहती हैं कि “मुझे इस सिचुएशन में एक गाना याद आया कि मैनू इश्क तेरा ले डूबा।”
Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra का दिखा Farah Khan के सामने जलवा
प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “टास्क के दौरान दिग्विजय ने काटी करणवीर और शिल्पा के रिश्ते की डोर।” गौरतलब है कि बीते दिन बिग बॉस 18 को फराह खान होस्ट करती नजर आई थी। इस दौरान करणवीर मेहरा को उनका पूरा सपोर्ट मिला था। वहीं फराह अविनाश मिश्रा पर सवाल करती हुई नजर आई थी। इसके अलावा ईशा सिंह को करणवीर से ऑबसेस्ड बताया था।अब ऐसे में आज वीकेंड के वार पर क्या धमाल होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
Bigg Boss 18 में कौन है फिल्हाल जनता का लाडला
जहां तक बात करें इस हफ्ते के नॉमिनेशन की तो बिग बॉस 18 में सारा आरफीन खान, कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दारंग, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। अब ऐसे में किसका सफर खत्म होता है यह देखना दिलचस्प है। वही लेटेस्ट ट्रेंड की माने तो करण l सबसे ज्यादा वोट के साथ फर्स्ट रैंक पर है तो दूसरे नंबर पर दिग्विजय सिंह राठी हैं। तीसरे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर बनी हुई है। वहीं बॉटम में चुम दारंग, कशिश कपूर और सारा है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।