Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ‘हमारी तो ये शुरुआत’ एविक्शन के बाद Edin Rose...

Bigg Boss 18: ‘हमारी तो ये शुरुआत’ एविक्शन के बाद Edin Rose और Yamini Malhotra हुई और वाइल्ड! हॉट वीडियो में बोली ‘Out But Not Out’

Bigg Boss 18: एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर से बेघर हो चुकी हैं लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर हॉट वीडियो शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा गई। आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में।

0
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 (Credit- Google)

Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का सफर बिग बॉस (Bigg Boss 18) के घर से भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा एक बार फिर बरकरार है। इस सबके बीच एडिन रोज (Edin Rose) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) ने एक ऐसे वीडियो को शेयर किया है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस क्रेजी हो जाएंगे। दोनों वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में काफी बवाल मचाती नजर आई थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “आउट बट नॉट रियली आउट शुरुआत है हमारी यह।”

Edin Rose और Yamini Malhotra ने Rajat Dalal को बताया Bigg Boss 18 विनर

इस वीडियो में एडिन रोज मिरर सेल्फी ले रही है तभी पीछे से यामिनी मल्होत्रा आती है और कहती है तुम यहां तो तो एडिन कहती है तू भी यहां फिर दोनों साथ में कहती है, “आउट बट नॉट आउट। हमारी तो यह शुरुआत है हमें पता है कि आप लोगों को हमें बिग बॉस हाउस में देखकर बहुत मजा आया।” इस पर एडिन कहती है तो यहां से होगी हमारी नई शुरुआत। दोनों कहती है, “साथ गए थे साथ वापस बाहर आए हैं। कशिश की बहुत याद आ रही है मैंने कशिश का कड़ा भी पहन रखा है। बेस्ट ऑफ लक कशिश, सारा, रजत ट्रॉफी घर आनी चाहिए। इस पर यामिनी मल्होत्रा कहती है, “ट्रॉफी घर आएगी रजत भैया लाएंगे।”

Bigg Boss 18 Fame Edin Rose और Yamini Malhotra का बेबाक अंदाज दिखेगा Elvish Yadav के फोड़कास्ट में

वीडियो में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का बोल्ड अंदाज वाकई काफी जबरदस्त है। जहां एडिन रोज ब्लैक डीप नेकलाइन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है तो यामिनी सिल्वर ड्रेस में जबरदस्त दिख रही है। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 4.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। जहां तक बात करें काम तो दोनों बहुत जल्द बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के साथ एल्विश के फोड़कास्ट में नजर आएंगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version