Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'मै Vivian के लिए नहीं खेल रहा…..,' टाइम गॉड...

Bigg Boss 18: ‘मै Vivian के लिए नहीं खेल रहा…..,’ टाइम गॉड के खिताब ने उतारा घरवालों के चेहरे से नकाब, क्या हो जाएगा Avinash Mishra और Vivian D’sena की दोस्ती का The End?

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। जहाँ एक तरफ घर में हुए नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों से लेकर दर्शकों तक को अचंभित कर दिया। तो वहीं घर में हो रहे टाइम गॉड के टास्क ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दे कि इस हफ्ते के टाईम गॉड के टास्क में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने विवियन डिसेना (Vivian D’sena) के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है। इस हफ्ते के टाइम गॉड के टास्क में अविनाश खुल कर विवियन के खिलाफ बोलते नज़र आए।

Bigg Boss 18 के घर मे हुआ बीबी करेंसी का टास्क, अविनाश मिश्रा ने दोस्तों से कही ये बात

Watch This Video

बता दे कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में टाइम गॉड के लिए घर में बीबी करेंसी वाला टास्क करवाया गया। टास्क के दौरान जो तीन सदस्य सबसे ज्यादा बीबी करेंसी इक्कठा करेगा वो घर के टाइम गॉड के दावेदार बन जाएगा। टास्क के शुरु होते ही अविनाश मिश्रा कहते है कि सबसे पहले टाइम गॉड की रेस से दिग्विजय  और चुम को निकालना चाहिए। जिसके बाद ईशा कहती है कि मुझे अपने लोग इस रेस में चाहिए किसी भी हालत में। वहीं टास्क के दौरान विवियन डिसेना (Vivian D’sena) अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को बीबी करेंसी देते हुए दिखाई देतें। हालांकी बात अगर करणवीर ग्रुप की करें तो दिग्गविजय राठी चाहत पांडे से कतरणवीर मेहरा को टाइम गॉड बनाने की बात करते। इन सब के बीच हैरान कर देने वाली बात तब होती है। जब अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा से बात करते नजर आते।

Avinash Mishra ने करणवीर मेहरा से की Vivian D’sena के बारे में बात

दरअसल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा से ये कहते नज़र आते है कि “अगर पूरा घर करण और विवियन करेगा तो मै यहाँ क्या नंबर तीन के लिए आया हुँ।” जवाब में करणवीर मेहरा पोक करते हुए कहते है कि “तु अगर फेमस होने के लिए कर रहा है तो तु हो रहा फेमस मगर जीतने के लिए खेलना है तो तु हमेशा नंबर 2 के लिए लड़ेगा।” इसके बाद अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) कहते है कि “मै यहाँ टीम विवियन डिसेना (Vivian D’sena) के लिए खेलने नही आया हुँ। मै यहाँ जीतने के लिए खेलने आया हुँ।” फिर जवाब में करणवीर कहते है कि “इसके लिए तो तुझे दोस्ती तोड़नी पड़ेगी न। बताना होगा ना कि वो अपने लिए खेल रहा है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories