Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में घरवालों के बीच हुए टास्क ने शो को नए रोमांच से भर दिया है। शो में बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क के दौरान घरवालों ने एक दूसरे पर ओपीनियन का स्प्रे किया। टास्क के दौरान ईशा सिंह (Eisha Singh) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के बीच बहस भी देखी गई। वहीं ईशा ने दिग्विजय को चुप रहने की नसीहत दे दी। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में टास्क के दौरान विवियन डिसेना (Vivian D’sena) ने भी दिग्विजय राठी पर निशाना साधा। और साथ ही दिग्विजय को मुद्दा लेस भी कहा। इसके अलावा टास्क के दौरान चाहत पांडेय भी कशिश कपूर पर शब्दों का वान चलाती नजर आई।
Watch This Video
टास्क के दौरान Eisha Singh ने दिग्विजय राठी को कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते नज़र आ रहें है। टास्क में बिग बॉस घरवालों से पीछले 7 दिन में सबसे कम वजूद वाले सदस्य के चेहरे पर स्प्रे करने वोलते है। जिसके बाद ईशा सिंह (Eisha Singh) दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को चुनती है। अपना पक्ष रखते हुए ईशा कहती है कि “जब आप शो में आए थे तो मुझे सुलझे हुए लगते थे। मगर पीछले कुछ दिनो से समझ नही आ रहा है कि आप क्या करना चाह रहे हो।” जिसके बाद दिग्विजय राठी कहते है “समझने की कोशिश तो करो”। जवाब में ईशा सिंह कहती “आप चुप रहें तो बेहतर है।”
Bigg Boss 18 विवियन डिसेना ने दिग्गविजय को कहा मुज्जा लेस
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में विवियन डिसेना (Vivian D’sena) भी इस टास्क के दौरान दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) पर निशाना साधते हुए नज़र आते है। विवियन दिग्विजय से कहते है कि “आपको याद है आपको मैने मुद्दा लेस कहा था। आप घर में मुद्दे ढ़ुंढ़ते हो। और लोगो को पोक करते हो।” जवाब में दिग्विजय पूछते है कि “तुझे मैने कब पोक किया।” विवियन कहते है कि “तु कहता है तेरे अंदर बहुत गुस्सा है, चल मार कर दिखा।” इसके अलावा टास्क के दौरान कशिश कपूर चाहत पांडेय को ‘जोंक’ कहती है। जिसके जवाब में चाहत पांडेय कहती है कि “ऐसे लोगो छोटी-छोटी चीज़ों में अपनी खुशी ढ़ुंढ़ लेते है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।