Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'इंसान हूं मूर्ति तो हूं नहीं,' क्या Rajat Dalal...

Bigg Boss 18: ‘इंसान हूं मूर्ति तो हूं नहीं,’ क्या Rajat Dalal ने नेशनल TV पर कबूला अश्लीलता और किडनेपिंग का आरोप? भड़के लोग बोले- ‘निकालो’

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इसे शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “टफ क्वेश्चन सिंपल आंसर रजत ने दिया बाहर के मुद्दों पर क्लेरिफिकेशन क्या आपको लगता है कि उन्होंने इसे अच्छे से हैंडल किया।” हालांकि इस दौरान एक पत्रकार के सवाल पर रजत दलाल (Rajat Dalal) बेबाकी से अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स उन पर भड़क उठे हैं।

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal से पूछे गए तीखे सवाल

दरअसल बिग बॉस के शो में जाने-माने पत्रकार सौरभ द्विवेदी पहुंचते हैं और इस दौरान वह रजत दलाल से सवाल करते हुए नजर आते हैं।सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनसे सवाल किया जाता है कि परिवार के साथ नहीं रहते हैं आप इस पर रजत कहते हैं, “परिवार के साथ ही रहता हूं। एक समय मेरा भी ऐसा था जब इंसान हवा में चला जाता है तो परिवार देखना छोड़ देता है।” फिर उनसे कहा जाता है कि एक FIR हुई आप पर 365 धारा लगाई गई है तो इस पर रजत दलाल कहते हैं किडनैपिंग की होती है।

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Rajat Dalal पर लगे आरोप के मतलब

रजत दलाल से सौरभ द्विवेदी कहते हैं कि 323 धारा। बता दें कि इसके तहत जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने के मामले में सजा होती है। वहीं 294 B अश्लील कृत्य और अश्लील भाषा से जुड़ा होता है जिसके तहत व्यक्ति दूसरों को परेशान करने के लिए अश्लील हरकत करता है। वहीं 506 धारा के तहत आपराधिक कृत्य से जुड़ी होती है। Bigg Boss 18 में अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सुनने के बाद रजत दलाल कहते हैं, “देखो अगर कोई छेड़ेगा तो मैं इंसान हूं कोई मूर्ति तो हूं नहीं।”

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal से खफा हुए यूजर्स

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। Bigg Boss 18 के एक यूजर ने लिखा पागल को निकालो किसी को भी मार सकता है। तो एक ने लिखा, “पलटू दलाल।” एक यूजर ने कहा कलर्स टीवी क्या प्रमोट करना चाहते हो यूथ को तो एक ने कहा इसे तो सो से बाहर फेंक दें मेकर्स।

Bigg Boss 18 में लड़ाई और धमकी देने में आगे रहते हैं Rajat Dalal

जहां तक बात करें रजत दलाल की तो Bigg Boss 18 में वह किसी भी कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई करने के बाद हमेशा सुर्खियों में छा जाते हैं क्योंकि वह अक्सर उन्हें बाहर की धमकी देते हैं। इस वजह से शो के होस्ट सलमान खान से लेकर रवि किशन तक उन्हें इस बारे में बता चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद रजत दलाल अपने अंदाज को लेकर शो में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के साथ उनकी लड़ाई काफी सुर्खियों में रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories