Sunday, December 22, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: क्या इस कंटेस्टेंट संग लव एंगल बनाने के लिए...

Bigg Boss 18: क्या इस कंटेस्टेंट संग लव एंगल बनाने के लिए बेकरार हैं Rajat Dalal! जानिए क्यों Elvish के दोस्त को लोग बोले Copycat

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस (Bigg Boss 18) में हर एक छोटी बड़ी चीजों पर फैंस की नजर है और ऐसे में सलमान खान और रवि किशन ने चुम दारंग और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की बॉन्डिंग को लेकर बाहर के दुनिया में चल रही बातों का खुलासा किया। इस सब के बीच  रजत दलाल (Rajat Dalal) को क्यों कहा जा रहा है कॉपीकैट? क्या चाहत पांडे के साथ लव एंगल बनाने के लिए बेकरार हैं वह। सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट पर इस बारे में दो वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसा कहा गया जो निश्चित तौर पर रजत दलाल के फैंस को हैरान कर देने के लिए काफी है।

क्या Karan Veer Mehra को कॉपी कर रहे Rajat Dalal

बाहर एक जबरदस्त पर्सनालिटी रखने वाले एल्विश यादव के दोस्त रजत क्या चाहत पांडे को करने लगे हैं पसंद या सिर्फ वह गेम में टिकने के लिए ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सच है कि रजत और चाहत के बीच कई दफा नोक झोंक भी देखा गया है और उन दोनों की बॉन्डिंग भी। लेकिन इस सबके बीच @KhabriBossLady एक्स ने दो वीडियो को शेयर करते हुए उदाहरण के तौर पर पेश किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “करणवीर मेहरा चूम दारंग का सुनकर जलन के कारण चाहत पांडे के साथ एक एंगल बनाने के लिए बेताब है रजत दलाल हालांकि चाहत को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। रवि किशन कॉपीकैट रजत के बारे में सही थे।”

Bigg Boss 18 में Avinash Mishra और Rajat Dalal की जुगलबंदी

हालांकि इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि रजत दलाल और अविनाश के बीच में शायरी जंग छिड़े हुए हैं। जहां रजत कहते हैं खुद को समझते हो शेर चाहत पांडे के आते ही हो जाजाओगे ढेर। अविनाश मिश्रा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं और कहते हैं ‘चुप चुप के करो समीकरण का प्रचार’ तो रजत कहते हैं, “आ गया बनाने अपना अचार।”

Bigg Boss 18 में Chahat Pandey की तारीफ करते दिखे Rajat Dalal

वहीं एक और वीडियो में रजत दलाल चाहत पांडे की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि “चाहत पांडे कुछ भी कर सकती, तू जो सोच भी नहीं सकता है। कुछ भी कर सकती है यह इस घर में।” हालांकि इस पोस्ट की बात करें तो एक्स यूजर की यह अपनी राय हो सकती है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories