Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन सस्पेंस का पिटारा खुलता है। जहां घरवालों के अलग अलग चेहरे दर्शकों के सामने आते है। घर में पिछला हफ्ता भी कुछ ऐसा ही बीता। मगर इस हफ्ते शो में विवियन डिसेना (Vivian D’sena) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)के बीच दरार पैदा होती दिखाई दे रही है। इस हफ्ते शो में हुए नॉमिनेशन में अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन डिसेना को नॉमिनेट करते दिखाई देंगे।
Avinash Mishra ने किया Vivian D’sena को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
Bigg Boss 18 के घर में अविनाश मिश्रा ने किया विवियन डिसेना को नॉमिनेट
Watch This Video
दरअसल सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो रिलीज की गई है। वीडियो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर का है। वीडियो में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) विवियन डिसेना (Vivian D’sena) को नॉमिनेट करते नजर आ रहे है। बता दे कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क ओपिनियन के आधार पर कराया जाएगा। नॉमिनेशन में अविनाश मिश्रा विवियन डिसेना को नॉमिनेट करते नजर आएंगे। और अपनी नॉमिनेशन की वजह वो विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के रिश्ते को बताएंगे। वीडियो में अपना पक्ष रखते हुए अविनाश मिश्रा कहते है कि इनका करण विवियन और मम्मी का एक एंगल चल रहा है जिसे कोई छोड़ने को तैयार नहीं है। ये लोग अपना गेम खेल रहे है।
Bigg Boss 18 के घर मे Avinash और Vivian की दोस्ती हो जाएगी खत्म ?
बता दे कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में विवियन डिसेना (Vivian D’sena) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग देखने को मिली है। मगर अब घर में हुए इस नॉमिनेशन के टास्क ने अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना की दोस्ती पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। हालांकि अविनाश मिश्रा के इस फैसले से घरवाले भी अचंभित नजर आ रहे है। तो वहीं करणवीर मेहरा अविनाश के इस फैसले के बाद सिटी बजाने भी दिखाई दे रहें है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।