Bigg boss 18: बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड के बनने के बाद से नए-नए मोड़ देखने को मिल रहें है। ईशा सिंह (Eisha Singh) के टाइम गॉड बनते ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के बीच दरार आ गई है। दरअसल, पीछले हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शिल्पा शिरोडकर नें ईशा सिंह को घर का नया टाइम गॉड घोषित किया था। जिसके बाद सलमान खान नें भी शिल्पा शिरोडकर की क्लास लगाई थी। मगर अब करणवीर मेहरा भी शिल्पा शिरोडकर को ये कहते नजर आ रहें है कि “सीखो कुछ ईशा से, यहाँ सब गद्हे नहीं आए है।”
Bigg Boss 18 के घर में Karanveer Mehra ने क्यों दी Shilpa Shirodkar को नसीहत?
सोशल मीडिया एक्स पर सामने आई ये वीडियो
Watch This Video
Karan Veer ki advice se kya badlega Shilpa ka game plan? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 2, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic @mytridenthome #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18… pic.twitter.com/gWAkNr1B15
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बिग बॉस ईशा सिंह (Eisha Singh) से ये पूछते नजर आ रहें है कि क्या वो नॉमिनेशन से शिल्पा को बचाना चाहती है। जिसपर ईशा बिग बॉस को ना कहती है। इसके बाद करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को नसीहत देते है। नसीहत देते हुए करणवीर शिल्पा को कहते है कि “सीखो कुछ ईशा से, वो लोग अपने दोस्तो को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। आपको सिर्फ फेयर रहना है। यहाँ सब क्या गद्हे आए है?”
Bigg Boss 18 में हुए टास्क के दौरान Shilpa Shirodkar ने दिया था Karanveer Mehra को धोखा
आपको बता दे कि पीछले हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड का एक टास्क हुआ था। जिसमें अविनाश मिश्रा ईशा सिंह के साथ और करणवीर मेहरा ईडन के साथ थे। बिग बॉस नें शिल्पा शिरोडकर को कार्य का संचालक बनाया था। टास्क के अंत में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने दोस्त करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) का साथ नहीं दिया। और अपने फैसले को फेयर कहते हुए ईशा सिंह (Eisha Singh) को वीजेता घोषित कर दिया था। जिसके बाद से ही करण और शिल्पा के बीच दरार आ गई थी। साथ ही कुछ घर वाले भी शिल्पा के इस फैसले को गलत करार कर रहें थे।