Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'मेरे को जवाब देने की जरुरत नहीं' क्या Avinash...

Bigg Boss 18: ‘मेरे को जवाब देने की जरुरत नहीं’ क्या Avinash Mishra को लेकर बायस्ड हैं Vivian Dsena, बगावत पर उतरी Chahat Pandey

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: लगातार दूसरी बार टाइम गॉड बने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में राज चल रहा है। ऐसे में उन पर पक्षपात करने का आरोप लगातार लगाया जा रहा है। हालांकि विवियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी बात रखना में हमेशा आगे रहते हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है जिसमें  चाहत पांडे (Chahat Pandey) एक बार फिर पंगे हुई नजर आई। इस वीडियो में चाहत पांडे विवियन से पक्षपात पर सवाल करती हुई नजर आती है लेकिन विवियन जो जवाब देता है वह जबरदस्त है। आइए देखते हैं क्या है इसमें।

Bigg Boss 18 में Vivian Dsena पर Chahat Pandey का आरोप

इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “अगर तुम छोटे भाई बहन हो तो लकी हो देखिए बिग बॉस 18 वीकेंड का वार।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाहत पांडे विवियन डीसेना के पास आती है और कहती है मेरा एक सवाल है आपसे मैं जानना चाहती हूं की ईशा और अविनाश ने सुबह से क्या काम किया। इस पर विवियन कहते हैं मेरे को आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है। इस पर चाहत हैं मतलब कुछ भी काम नहीं किया यह है पक्षपात।

Bigg Boss 18 में Vivian Dsena के खिलाफ हुई Chahat Pandey

चाहत पांडे विवियन डीसेना से कहती है कि आप भी निष्पक्षता दिखाइए। इस पर विवियन डीसेना कहते हैं जाओ और कोना पकड़ लो। वहीं चाहत पांडे कहती है कि अगर आप निष्पक्ष नहीं होंगे तो ड्यूटी नहीं होगी। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर चाहत पांडे कब तक इस बगावत को जारी रखती हैं। क्या वह घर के काम में अपना योगदान नहीं देगी। हालांकि कलर्स टीवी ने इसे जिस तरह से इसे जबरदस्त बनाया है यह वाकई फैंस के लिए खास है क्योंकि इसमें विवियन को पिता तो चाहत पांडे को भाई बहन में सबसे बड़ा बताया है।

Bigg Boss 18 फैंस Vivian Dsena और Chahat Pandey को लेकर क्या कह रहे

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर से लिखा मेकर्स विवियन डीसेना के लिए बाइज्ड है तो एक ने कहा चाहत पांडे पंगे लेने में पीछे नहीं रहती हैं। एक ने कहा चाहत सब पर भारी है तो एक ने कहा विवियन चाहत एंटरटेनमेंट शो में ला रहे हैं तो दूसरे यूज़र ने लिखा यार एटीट्यूड बना ही विवियन के लिए है नेक्स्ट लेवल है बॉस।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories