Bigg Boss 18: अनुराग कश्यप, श्वेता सिंह जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां बिग बॉस (Bigg Boss 18) के घर में नजर आने वाली है। जी हां, इसका प्रोमो वीडियो जब से जारी किया गया सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ऐसे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से तीखे सवाल करते हुए नजर आएंगे और दोनों कई खुलासे करेंगे। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर एक खास शख्स को याद कर भावुक हो जाती है। दरअसल महेश बाबू की पत्नी और अपनी बहन नम्रता शिरोडकर को याद कर वह रोने लगती हैं। वहीं दूसरी तरफ विवियन शो को लेकर कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसके बाद लोगों का कहना है कि वह बिग बॉस के फिक्स विनर हैं।
Bigg Boss 18 में बहन को याद कर Anurag Kashyap के सामने रोने लगी Shilpa Shirodkar
बिग बॉस 18 प्रोमो में दिखाया जाता है कि अनुराग कश्यप के सामने जब शिल्पा शिरोडकर आती है तो डायरेक्टर उनसे सवाल कहते हैं कि आपके लिए लोगों ने एक शब्द इस्तेमाल किया है कि आप बहुत डिप्लोमेटिक हैं। आपको क्या लगता है। इस पर शिल्पा कहती है कि “मेरे खुद के ये घर वाले नहीं हैं जो मुझे यहां पकड़ कर रखें। मैं अपने घर में सबसे छोटी बच्ची थी।”
अनुराग भी शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं कि क्या नम्रता आपसे बड़ी है तो शिल्पा कहती है हां। इसके बाद वह बताती है कि जब वह अंदर आ रही थी तो नम्रता से उनकी लड़ाई हो गई थी और वह दो हफ्ते से उससे बात नहीं कर रही थी। इस पर अनुराग कहते हैं तो आप लड़ाई करके अंदर आई हो। शिल्पा शिरोडकर फूट-फूट कर रोने लगती है और कहती है कि वह उन्हें बहुत मिस कर रही है।
Bigg Boss 18 प्रोमो में Anurag Kashyap के सामने Vivian Dsena ने कहीं ये बात
वहीं उसके बाद विवियन को बुलाया जाता है जिससे अनुराग कश्यप पूछते हैं कि क्या आपके पास बेटियां है। इस पर विवियन कहते हैं कि मेरी दो बार शादी हुई है और मेरी तीन बेटियां हैं। इस पर अनुराग पूछते हैं कि क्या आपके दिमाग में यह चलते रहता है कि मेरे बच्चे और मेरी बीवी देख रही होगी तो इस पर विवियन कहते हैं कि “मैं अपनी जिंदगी में मोस्टली 98% मिसजज किया गया हूं। मेरे लिए किसी की पहली राय यही होती है कि यह तो आदमी ही खराब है।” इस पर अनुराग कहते हैं कि तो अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या फिर जीतने का मन करता है। इस पर विवियन हंसने लगते हैं और कहते हैं, “लाडला होकर अगर नहीं जीत पाया तो मतलब मुझको असाइनमेंट नहीं समझ में आएगा तो किसको असाइनमेंट समझ में आएगा।”
Bigg Boss 18 का प्रोमो देख लोगों का फूटा गुस्सा
वहीं इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि “सच में विवियन क्या तुम्हें असाइनमेंट समझने की जरूरत है।” एक ने लिखा शिल्पा शिरोड़कर के आंसू मतलब मगरमच्छ के आंसू। एक ने लिखा विवियन डीसेना ने मान लिया कि उसे असाइनमेंट मिला था तो एक ने लिखा टीआरपी के बुरे हाल हैं दिख रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।