Home मनोरंजन Bigg Boss 18: रिश्ते अब बाहर निभाऊंगी….’ अपने रिश्तों को लेकर घिरी...

Bigg Boss 18: रिश्ते अब बाहर निभाऊंगी….’ अपने रिश्तों को लेकर घिरी Shilpa Shirodkar, Vivian D’sena के साथ रिश्ते को कहा वनसाइडेड

Bigg Boss 18 के घर में Shilpa Shirodkar और Vivian D'sena के रिश्ते पर उठे सवाल। शिल्पा ने अपने रिश्तो को घर से बाहर निभाने की बात कही।

0
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18, Vivian D'sena, Shilpa Shirodkar

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस को फैन्स के तरफ से लगातार खुब प्यार मिल रहा है। फैन्स लगातार अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहें है। शो के मेकर्स टीआरपी के लिए आए दिन नए नए मेहमान को घर में बुलाते रहते है। इसी बीच बॉलिवुड की शकीरा यानि कि सुनिधी चौहान और सान्या मल्होत्रा आई है। घर में आते ही दोनो ने शिल्पा शिरोडकर को बड़ी दुविधा में डाल दिया है। घर के सदस्य शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian D’sena) के साथ रिश्ते को कहा वनसाइडेड के रिश्तों को लेकर सवाल उठा रहें है।

Bigg Boss 18 में Shilpa Shirodkar और Vivian D’sena आए घरवालों के निशाने पर

बतां दे कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में वीकेंड के वार एपिसोड में सुनिधी चौहान और सान्या मल्होत्रा आई है। दोनो अपने नए गाने के प्रैमोशन के लिए घर में आई है। इसी दौरान सुनिधी ने घरवोलों को एक टास्क दिया है। टास्क में घरवालों को उस रिश्ते के ऊपर कैंची चलानी थी जो रिश्ता उन्हें केवल नाम का लगता है। टास्क के दौरान घरवालों ने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian D’sena) के रिश्ते पर कैंची चलाई है।

Watch This Video

Vivian D’sena ने Shilpa Shirodkar के साथ रिश्ते को बताया पॉज़

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में चुम नें शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian D’sena)के रिश्ते को एकतरफा बताया है और शिल्पा को कहा कि ये रिश्ता सिर्फ आपके तरफ से है और अब वक्त आ गया है कि आप इस रिश्ते को छोड़ दें। जवाब में शिल्पा कहती है कि मै आपकी बात से सहमत हुँ। मै अब अपने पर्सनल रिश्ते को साल 2025 में घर के बाहर निभाऊँगी। इस बात पर विवियन भी अपना पक्ष रखते है। और जवाब में चुम को कहते है कि मेरे लिए रिश्तों में दूरीयां आ सकती है मगर कोई भी रिश्ता पॉज़ पर नही रह सकता। पॉज़ पर रहने वाले रिश्ते मुझे चाहिए ही नही, काट दो इसे चुम।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version