Bigg Boss 18: नए टाइम गॉड को लेकर खबर आ रही है कि अविनाश मिश्रा ने सत्ता की जिम्मेदारी संभाल ली है। जहां टाइम गॉड कंटेंडर के तौर पर रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दारंग, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) बने। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत ने तीसरे राउंड में संचालक की भूमिका में चुम को आउट कर अविनाश मिश्रा को घर का नया टाइम गॉड बना दिया इस सबके बीच Bigg Boss 18 प्रोमो वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें टाइम गॉड बनने की रेस में कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ जमकर बवाल कर रहे हैं। ऐसे में चाहत पांडे ने रजत दलाल को दोगला इंसान कह दिया।
Bigg Boss 18 में Rajat Dalal ने Avinash Mishra और घरवालों से लिया पंगा
जहां तक इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “क्यों हो गया है घर वाले वर्सेज रजत।” इस प्रोमो में आप देखेंगे की अविनाश मिश्रा हाथ में बाउल लेकर यह कहते हुए नजर आते हैं कि “अगर कोई गिराया तो मेरे टाइम गॉड बनते ही मैं उसे नहीं छोडूंगा।” वहीं बाद में दिखाया जाता है कि रजत दलाल दौड़कर उसकी बाउल को गिराने की कोशिश करते हैं और फिर घरवालों को धमकी देते हैं कि जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना। ऐसे में चाहत पांडे दोगला इंसान रजत दलाल कहती है तो विवियन कहते हैं यह पहलवानी का टास्क नहीं है।
Bigg Boss 18 में Avinash Mishra से Rajat Dalal को खानी पड़ेगी मात
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 प्रोमो में रजत दलाल से यह कहते हुए नजर आते हैं कि तू अपना इमेज खुद खराब कर रहा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक श्रुतिका संचालक के तौर पर रजत को गेम से बाहर कर देती हैं और घर के नए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा बन जाते हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर उनकी सत्ता में आने के बाद घर के नए समीकरण में क्या बदलाव आते हैं।
Bigg Boss 18 में Avinash Mishra की वजह से बदलेंगे समीकरण
अविनाश मिश्रा के नए टाइम गॉड बनने के बाद घर में कौन सा समीकरण बनता है और वह किसे अपना निशाना बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। नॉमिनेशन टास्क में वह अपने दोस्त विवियन डीसेना को पहले ही नॉमिनेट कर घर में चर्चा के विषय बने हुए हैं। अब ऐसे में टाइम गॉड की जिम्मेदारी संभालने के बाद वह क्या करते हैं इसका इंतजार है।हालांकि अभी तो एपिसोड में मसाले देखने को मिलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।