Monday, December 16, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: Salman khan ने वीकेंड के वार पर किया Avinash...

Bigg Boss 18: Salman khan ने वीकेंड के वार पर किया Avinash Mishra और Eisha Singh के रिश्ते पर सवाल, Vivian D’sena से कहा ‘आप हीरो…..’

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में बन रहे रिश्ते दर्शकों को खुब भा रहें है। वहीं इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर में बदलते रिश्तों की दास्तां पर सवाल उठाए है। वीकेंड के वार पर सलमान खान (Salman khan) के घेरे में शो के लव बर्डस आ गए है। जहाँ एक तरफ सलमान नें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) के रिश्ते पर दोनो से सवाल किए है। वहीं विवियन डीसेना (Vivian D’sena) पर भी शब्दों के बौछार करते नज़र आए है। हालांकि इन सब के बीच सलमान ने करणवीर और चुम के लिए एक गाना भी गुनगुनाया है।

Watch This Video

Bigg Boss 18 में Salman Khan ने Avinash Mishra और Eisha Singh से कहा आपकी फ्लर्टिंग दिखती है


दरअसल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से वीकेंड एपिसोड की एक वीडियो सामने आई है। वीकेंड एपिसोड में सलमान रंगीन मिजाज़ में घर में चल रहे रिश्ते पर सवाल करते नज़र आ रहें है। सवाल करते हुए सलमान खान (Salman khan) ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से कहते है कि “टीवी पर बहुत कुछ दिखाई देता है। आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और सामने से मिल रहे जवाब भी।” जिसपर अविनाश और ईशा एक दूसरे के रिश्ते को दोस्ती का नाम देते नज़र आते है। जिसके बाद सलमान ईशा को कहते है कि “फिर आप अविनाश को इतना अटेंशन देती क्यों हो। और अटेंशन मांगती क्यों हो।” इसके बाद सलमान ईशा को उनकी माँ की एक टिप्पणी बताते है। सलमान कहते है कि “आपकी माँ का ये कहना है कि उन्होने आपको पहले कभी किसी लड़के साथ इतना क्लोज़ नहीं देखा है।”

Vivian D’sena को Salman Khan ने क्यों कहा हीरो विवियन अब हीरो नहीं


बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के अलावा सलमान खान (Salman khan) विवियन डिसेना (Vivian D’sena) पर भी सवाल करते है। सलमान विवियन को कहते है कि “आपका इस घर में कोई मुद्दा है ही नहीं। आपके दर्शक आपको केवल एक ही मुद्दे से जानेंगे। वो है विवियन और विवियन की कॉफी।” आगे सलमान कहते है कि “हीरो विवियन हीरो की तरह दिख ही नही रहें है।” वीकेंड एपिसोड पर सलमान चुम और करणवीर के रिश्ते पर भी सवाल उठाते है। सलमान गाना गाते हुए करणवीर को कहते है कि “आपने इस घर में चुम को कभी कुछ खुल के नही कहा। मगर बावजूद इसके आपने अपने इमोशन को उन तक अच्छे से पहुँचाया है। जिसके बाद चुम कहती है कि हाँ करणवीर मुझे अच्छा लगता है लेकिन इट्स ‘कॉमप्लिकेटेड’।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories