Home मनोरंजन Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में Shalini Passi की एंट्री...

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में Shalini Passi की एंट्री ने धड़काया लड़कों का दिल, Karanveer से लेकर Avinash सब ने खोया आपा

Bigg Boss 18 के घर में Shalini Passi ने कदम रखते ही मचाया धमाका। घरवालें ईर्द-गिर्द मंडराते नजर आए। करणवीर मेहरा ने की प्यार भरी बातें।

0
Bigg Boss 18, Shalini Passi
Bigg Boss 18, Shalini Passi

Bigg Boss 18: दर्शकों के बीच बिग बॉस 18 लगातार छाया हुआ है। शो में आए दिन नए मेहमान की एंट्री देखने को मिलती है। फैन्स नए-नए सस्पेंस के कारण शो को खुब पसंद कर रहें है। इस बार भी बिग बॉस ने अपने फैन्स को निराश नही किया है और शो के टिआरपी का ध्यान रखते हुए शालिनी पासी (Shalini Passi) को घर में भेजा है। शो में आने के साथ ही शालिनी लगातार घरवालें औऱ खास कर घर के लड़को को अपनी ऊँगली पर नचाती नजर आ रही है।

Shalini Passi ने Bigg Boss 18 में कदमरखते ही घरवालों को अपने ईशारे पर नचाया

Watch This Video

आपको बता दे कि Bigg Boss 18 का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है। प्रोमो में शालिनी पासी (Shalini Passi) प्रिंसेस अंदाज में घर में कदम रखती नजर आ रहीं है। साथ ही घर के सभी लड़के शआलिनी के ईर्द-गिर्द मंडरा रहें है। वीडियो में शालिनी पासी घरवालों को अपने मिठे और ठेढ़े बोल से नचाती नजर आ रहीं है। आपको बता दे कि शालिनी जब घरवालों के साथ बैठी होती है तब करणवीर उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते है। फलर्ट करते हुए करणवीर (Karanveer) शालिनी से पूछते है कि आपकी खूबसूरती का राज क्या है। जिसके जवाब में शालिनी अपने कातिलाना अंदाज में कहती है कि मै स्ट्रेस लेती नही, दूसरो को देती हुँ। इसके अलावा शालिनी घरवालों से मॉसक्यूटो नेट भी लगवाती नजर आती है।

Bigg Boss 18 से पहले इस शो में दिखी थी Shalini Passi

जानकारी के लिए बता दे कि शालिनी पासी (Shalini Passi) दिल्ली स्थित कला और डिजाइन संग्रहकर्ता हैं। दर्शकों के बीच उनहे पहचान साल 2024 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स में अपनी उपस्थिति के माध्यम से मिली। शो के बाद से ही शालिनी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहती है। और अब उन्होने Bigg Boss 18 के घर में कदम रखा है। जहाँ वो लगातार अपनी अंदाज से घर के लोगो के होश उड़ा रही है। साथ ही अविनाश और करणवीर (Karanveer) उनपर लट्टु होते नजर आ रहे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version