Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में फिसलती नजर आ रही Shilpa, Kashish...

Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में फिसलती नजर आ रही Shilpa, Kashish और Sara, क्या इस बार होगा कुछ बड़ा उलटफेर?

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने 9वें हफ्ते में पहुँच चुका है। फैन्स भी इसपर खुब दिलचस्पी दिखा रहें है। आपको बता दे कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन भी हो चुके है जिसके बाद घरवालें भी काफी सक्रिय नजर आ रहें है। बता दॆ कि इस हफ्ते Bigg Boss 18 के नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद जो सदस्य नॉमिनेट हुए है वो है सारा (Sara), कशिश (Kashish), दिग्गविजय, चुम, शिल्पा और करण। नॉमिनेशन के बाद अब इस हफ्ते का वोटींग ट्रेंड भी सामने आ गया है। बता दे कि वोटिंग ट्रेंड में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) गेम से फिसलती नजर आ रही है।

Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में Shilpa से आगे है Kashish और Sara

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर Khabri Bhai के ट्वीट के अनुसार  Bigg Boss 18 के इस हफ्ते के ऩॉमिनेशन में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)  बॉटम 1 में है, तो वही करणवीर मेहरा नंबर 1 पर आगे चल रहें हैं। वहीं बात अगर बाकी के कंटेस्टेंट की करें तो दिग्गविजय राठी नंबर 2 पर है। तो वही चुम नंबर 3 पर है। इसके अलावा सारा आरफीन खान (Sara Arfeen Khan) नंबर 4 पर  है। वहीं कशिश कपूर (Kashish Kapoor) नंबर 5 पर। इन सब के बीच शिल्पा शिरोडकर सबसे आखिर पर यानि कि नंबर 6 पर है। इसी के साथ फिलहाल शिल्पा शिरोडकर रेड जोन में है और घर से बाहर निकले के सबसे ज्यादा करीब।

पीछले हफ्ते भी नॉमिनेटेड थी Sara और Kashish, दे रही Shilpa को टक्कर

बात अगर Bigg Boss 18 पीछले हफ्ते के ऩॉमिनेशन की करें तो करणवीर, कशिश और सारा पीछले हफ्ते भी नॉमिनेटेड थे। करणवीर अपने पीछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नंबर 1 पर बरकरार है। साथ ही वो नॉमिनेशन से सुरक्षित नजर आ रहें है। वहीं कशिश कपूर (Kashish Kapoor) टॉप 4 से खिसकर पाँचवे स्थान पर पहुँच गई है। इस बीच सारा आरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने छलांग लगाई है। फिलहाल के रिपोर्टस के अनुसार सारा नंबर 4 पर नजर आ रही है और एलीमिनेशन से बचती नजर आ रहीं है। वहीं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के लिए मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories