Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा और एडिन रोज आमने-सामने आने वाले हैं और ऐसे में दोनों एक-दूसरे पर इल्जाबों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद इतना तय है कि घर में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। शिल्पा शिरोडकर की वजह से करणवीर पर ताना मारती हुई नजर आएंगी। दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि क्या रजत दलाल (Rajat Dalal) से करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) Edin Rose की लड़ाई करवाना चाहते थे। नॉमिनेशन टास्क में घर वालों के निशाने पर एक बार फिर करणवीर मेहरा आए हैं। आइए देखते हैं यह प्रोमो।
Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra पर Edin Rose ने उठाया सवाल
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “करणवीर और एडिन का फेस ऑफ बन गया है मामला थोड़ा रफ।” जहां तक बात करें इस प्रोमो वीडियो की तो नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा को लेकर कहते हैं कि एक्सट्रीमली फेक आदमी है तो ईशा कहती हैं आधे सीजन यह कोने में थे और कोने से निकलने के बाद बिलो द बेल्ट चले गए। वहीं बाद में दिखाया जाता है कि करणवीर मेहरा यह कहते हुए नजर आते हैं कि टाइम गॉड का टास्क बहुत सीरियसली लेना चाहिए मैं सीख गया था एडिन नहीं सीखी उतरते ही सीधा रजत के पास भाग गई।
Bigg Boss 18 में Rajat Dalal की वजह से हुई Rajat Dalal-Edin Rose की भिड़ंत
इस पर एडिन रोज जवाब देती है कि तुम्हारी दोस्त ने पीठ पर चाकू घोपा है। वहीं करणवीर मेहरा भड़क जाते हैं और वह कहते हैं चिल्लाकर बोल। ऐसे में एडिन भी करणवीर मेहरा के सामने आ जाती है और दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने के बाद इतना तो तय है कि एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। दरअसल टाइम गॉड टास्क में संचालक शिल्पा शिरोडकर की वजह से ईशा सिंह घर की नई टाइम गॉड बन गई थी। करणवीर मेहता के पीठ पर बैठी एडिन का पत्ता कट गया था। वहीं टास्क के बाद एडिन रजत से बात करती हुई नजर आई तो करणवीर भड़क गए।
Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra सहित ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड
वहीं इस हफ्ते घर के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, सारा आरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दारंग और शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर होने की लिस्ट में शुमार है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन घर से बेघर होता है। ईशा सिंह ने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेशन टास्क से बचाकर टाइमलाइन को बदलने में कामयाब रही।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।