Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को लोग किस कदर पसंद करते हैं इसे बताने की जरूरत नहीं है। सलमान की वजह से वीकेंड के वार के लिए लोग काफी इंतजार करते हैं लेकिन इस सबके बीच फैंस को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बीच कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान बिग बॉस में वीकेंड के वार में नजर नहीं आएंगे। खास बात यह है कि इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। निश्चित तौर पर इस वीकेंड के वार पर फैंस को अलग एक्सपीरियंस मिल सकता है।
Bigg Boss 18 में Salman Khan के बदले किसे मिलेगी जिम्मेदारी
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में नजर नहीं आएंगे। वहीं उनकी जगह पर फराह खान वीकेंड के वार को शूट करेंगे और वह कंटेस्टेंट को लताड़ लगाती नजर आएंगी। ऐसे में एपिसोड में क्या हंगामा होता है यह देखना निश्चित तौर पर काफी दिलचस्प होने वाला है।
Salman Khan इस हफ्ते Bigg Boss 18 में नहीं आएंगे नजर
अगर सलमान खान की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक सलमान फिलहाल अपनी फिल्म सिकंदर की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ-साथ 7 दिसंबर को दुबई में आयोजित होने वाले इवेंट ‘दबंग रीलोडेड’ में वह शिरकत करते हुए नजर आएंगे जिसकी वजह से उन्हें इस हफ्ते आप बिग बॉस 18 में नहीं देख सकेंगे। इवेंट के लिए सलमान खान 6 दिसंबर को रवाना होंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा लगातार तेज है।
Bigg Boss 18 के Salman Khan फैंस ने कहीं ये बात
इस सबके बीच यह जानने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “इस बार लगा था सलमान खान, ईशा सिंह को कॉल आउट करेंगे वीकेंड के वार पर बायस्ड होने के लिए।” तो वही एक यूजर ने लिखा रोहित शेट्टी को लाओ फराह खान के बदले। एक ने कहा सलमान खान भी बिग बॉस में पार्ट टाइमर होते जा रहे हैं। आगे आने वाले सीजन में शायद वह होस्टिंग करना बंद कर दे। फराह खान बायस्ड POV लेकर आएंगे तो एक ने लिखा फराह खान क्या करेगी। एक यूजर ने कहा उफ्फ सब खराब कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।