Tuesday, December 17, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'ये ऑर्गेनिक है…' Karan Veer और Avinash को साथ...

Bigg Boss 18: ‘ये ऑर्गेनिक है…’ Karan Veer और Avinash को साथ देख जल उठे Vivian Dsena! ‘दोगला’ सुनकर Shilpa Shirodkar ने लिया ये फैसला

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में कब किसका किसके साथ समीकरण बन जाए यह कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में हर दिन नए हंगामे हो रहे हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक और प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसे देखने के बाद इतना तो तय है कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) 2.0 के बाद घर का समीकरण एक बार फिर से बदलने वाला है। प्रोमो में एक तरफ करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा बात करते नजर आए तो दूसरी तरफ विवियन से शिल्पा शिरोडकर खफा नजर आई। हालांकि यह तो आगे एपिसोड में देखना दिलचस्प होने वाला है लेकिन प्रोमो देखने के बाद कई रिश्तों के बीच बदलाव देखने को मिल सकता है।

Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra और Avinash Mishra को साथ देख Vivian Dsena नहीं रह सके चुप

इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा एक दूसरे के साथ गार्डन एरिया में घोड़े पर बैठकर बात कर रहे होते हैं। सारा आरफीन खान के साथ बैठे विवियन उन्हें सुन रहे होते हैं।इस दौरान अविनाश कहते हैं, “मेरे को यह ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है।” इस पर करण कहते हैं, “यहां और भी ज्यादा आग लग गई अब तुम अपना क्रेडिट क्यों नहीं लेना चाह रहा। यह तेरी वजह से ही हुआ है। अगर तू वह मूव नहीं करता तो आज भी ऐसा ही चल रहा होता भाई विवियन ने जो किया वह काफी इमैच्योर है।” इस पर अविनाश मिश्रा कहते हैं कि मुझे लगता है कि मेरे को दिखाने के लिए वह अपने लिए ऐसा किया है। वहीं विवियन भी चुटकी लेते हुए कहते हैं, “अच्छा यह ऑर्गेनिक वाला चल रहा है।”

क्या Bigg Boss 18 में Shilpa Shirodkar करेंगी Vivian Dsena को बायकोट

इसके बाद दिखाई देता है कि शिल्पा शिरोडकर चुम दारंग से यह कहते हुए नजर आती है कि “अविनाश के लिए पहले ईशा है और ईशा के लिए अविनाश तो विवियन तो लास्ट है और इस सबसे हटके अगर मैंने यह कर दिया कि मेरे लिए दोनों बराबर है। तो मैं दोगला हूं यह मुझे हर्ट किया है। मैं अब विवियन के लिए वहां नहीं रहूंगी।” अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या इन रिश्तों के बीच समीकरण बदल जाएंगे। आखिर कौन बनेगा किसका दोस्त और कौन गेम में एक दूसरे के खिलाफ होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories