Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। जहाँ एक तरफ बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हुए ऩॉमिनेशन टास्क ने सबको हैरान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर और विवियन डिसेना के रिश्ते में भी कठास की महक आने लगी है। बता दे कि शिल्पा शिरोडकर के साथ अपने रिश्तें को लेकर विवियन डिसेना गंभीर नज़र आ रहें है। साथ ही वो शिल्पा शिरोडकर से कुछ तीखे सवाल करते नज़र आ रहे है।
Vivian D’sena ने Shilpa Shirodkar पर कन्वीनियंस के हिसाब से दोस्त चुनने का लगाया आरोप
Vivian D’sena ने Shilpa Shirodkar से किए तीखे सवाल
Watch This Video
दरअसल कलर्स टीवी द्वारा बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है। वीडियो में विवियन डिसेना (Vivian D’sena) काफी गंभीरता से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से सवाल करते नजर आ रहें है। सवाल करते हुए विवियन शिल्पा से कहते है कि “शिल्पा जी किस तरफ है। घर में करण, विवियन और शिल्पा चल रहा है। इन सब के बीच खेल शिल्पा जी रहीं है।” आगे विवियन कहते है कि “अब आप विवियन के खिलाफ हो गई है। करणवीर के तरफ आपका झुकाव दिख रहा है।” जवाव में शिल्पा कहती है कि “गेम में समय समय पर चीज़े चुननी पड़ती है।” जिसके जवाब में विवियन कहते है कि “आप अपने कन्वीनियंस के हिसाब से चीज़े चुनती है।” विवियन के इन सवालों के बाद शिल्पा का जवाब आता हा कि मैं क्या बोलूँ इस पर।
Bigg Boss 18: के घर में Shilpa Shirodkar और Vivian D’sena के बीच देखे गए अच्छे रिश्तें
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 में हुए नॉमिनेशन टास्क मे अविनाश मिश्रा ने भी करण, विवियन और शिल्पा के रिश्ते पर सवाल उठाएं थे। और विवियन को नॉमिनेट किया था। वहीं बात अगर शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डिसेना (Vivian D’sena) के रिश्ते की करें तो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के शुरुआत से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन के बीच एक अच्छा रिश्ता दिखा है। विवियन के अलावा शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते करणवीर के साथ भी अच्छा बताती आई है। मगर अब तक शो मे शिल्पा ने करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच विवियन को हू चुना है।