Bigg Boss 18: एक बार फिर दोस्ती को लेकर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की आपस में भिड़ंत होने वाली है। सोशल मीडिया पर Bigg Boss 18 का प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसमें करणवीर विवियन से बात करने तो जाते हैं लेकिन विवियन तपाक जवाब देकर इग्नोर कर देते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद इतना तो तय है कि घर में एक बार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है और इसका अंजाम क्या होगा। जहां विवियन ने करणवीर से बात करने से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह उनके लिए मायने नहीं रखते हैं। आइए देखते हैं यह वीडियो जिस पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra को Vivian Dsena के लिए है ऑब्सेशन
@KhabriBossLady X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में विवियन ने साफ कहा है कि करणवीर मेहरा तुम मेरे लिए मैटर नहीं करते हो और विवियन ने करण को इविक्शन के लिए नॉमिनेट भी किया। करणवीर के मुताबिक विवियन एक जूनियर आर्टिस्ट है तो फिर करणवीर एक ठुकराए हुए प्रेमी की तरह इतना परेशान क्यों है यह ऑब्सेशन क्या कहलाता है।
Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra और Vivian Dsena की दोस्ती पर बहस
वीडियो में दिखाया गया है कि गार्डन एरिया में घोड़े पर विवियन बैठे होते हैं तभी करणवीर मेहरा कहते हैं, “आज बात करेगा।” इस पर विवियन कहते हैं, “जब मुझे लगेगा तभी बात करूंगा कुछ इंपॉर्टेंट होगा तो मैं तुम्हें बोल दूंगा।” इस पर करण कहते हैं, “देख हम तो क्लियर रहे ना कि हम कहां हैं। अब आप इसको दोस्ती नहीं मानते हो क्या।” इस पर विवियन कहते हैं एक लाइन में खत्म कर दूं समझ ले तुम मेरे लिए मैटर नहीं करते।
इस पर करण कहते हैं, “अगर मैं मैटर नहीं करता तो मैं नॉमिनेट नहीं होता मैं बहुत मैटर करता हूं जो लोग मैटर नहीं करते हैं वह लोग मेरे आंखों के सामने दिखते भी नहीं हैं। वहीं करण कहते हैं कि तेरे मेरे बीच में कितने फोन कॉल थे 12 साल में लास्ट फोन कॉल। इस पर विवियन कहते हैं कि तू खतरों जीता था तब मैंने तुम्हें बधाई दिया था।
Bigg Boss 18 में क्या जानबूझ कर Vivian Dsena से Karan Veer Mehra कर रहे सवाल
वहीं बिग बॉस 18 प्रोमो में करणवीर मेहरा एक बार फिर से कहते हैं, “12 साल की दोस्ती और यह 70 दिन की जर्नी है।” इस पर विवियन कहते हैं, “क्यों खींच रहा है।” वहीं ईशा सिंह बीच में करण से कहती है कि इसने कहा है कि तुम उसे पसंद नहीं हो तुम इसके लिए मायने नहीं रखते हो तो इसके इससे तुम्हें क्लेरिटी मिल जानी चाहिए। वहीं करण विवियन से एक के बाद एक सवाल करते हुए नजर आते हैं और विवियन भी उन्हें जवाब देते हैं। करण का जवाब होता है कि अगर मैं मैटर नहीं करता था तो मुझे गोल-गोल क्यों घूम रहा था। अब ऐसे में एपिसोड में दोनों के बीच क्या तकरार होती है इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
Bigg Boss 18 में Vivian Dsena और Karan Veer Mehra की दोस्ती पर सवाल
बिग बॉस 18 के घर में 12 साल की दोस्ती पर शुरुआत से ही काफी गहमागहमी है। हम बात कर रहे हैं करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की जहां विवियन की तरफ से दोस्ती को तबज्जो दिया गया था लेकिन करण ने विवियन को सिर्फ अपना कैजुअल दोस्त बताया। वहीं बीते वीकेंड के वार एपिसोड में पत्नी से मिली सलाह के बाद विवियन का तेवर बदला हुआ नजर आया और अब वह 12 साल की दोस्ती से पीछे हट गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।