Bigg Boss OTT 2: देश का नंबर वन रियालटी शो बिग-बॉस ओटीटी सीजन -2 काफी अलग ही लेवल पर जाता हुआ नजर रहा है। पिछले हफ्ते घर में हुई एल्विश यादव और आशिका भाटिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद मानो घर में एक अलग सी एनर्जी देखने को मिली रही है। घर के अंदर लंबे समय तक बने रहने के लिए सभी टास्क को पूरा करना जरुरी होता है। खासतौर पर जब बात हो कैप्टनसी टास्क की तो हर सदस्य काफी एक्टिव हो जाता है। इस टास्क में जीतने पर कैप्टन बनने वाले सदस्य को काफी सारी सुविधाएं दी जाती है। अभी हाल ही में घर पर हो रहे कैप्टनसी टास्क में अविनाश ने काफी चालाकी और समझदारी के साथ अभिषेक, जिया , मनीषा , एल्विश और आशिका को इस रेस से आउट कर दिया था। जिसके बाद बाकी के बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच बिग-बॉस ने कप्तान बनने के लिए एक खास टास्क तैयार किया था जिसको संचालन करने की जिम्मेदारी बीबी ने अभिषेक मल्हान को सौंपी थी।
आखिर क्या था टास्क
बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर पर कप्तानी की रेस के लिए बचे हुए केंस्टेंट फलक नाज, जद हदीद, पूजा भट्ट और बेबीका ध्रुवे के बीच एक टास्क आयोजित किया गया था। जिसनें इन कंटेस्टेंट को क्ले की मदद से बिग-बॉस का लोगो बनाना था। वहीं संचालक को हर एक राउंड के बाद जिसने सबसे बढिया लोगो बनाया होगा , उसके नाम की घोषणा करनी है। फिर वह कंटेस्टेंट किसी भी एक सदस्य को टास्क से बाहर कर सकता है। ऐसे में किसको कैप्टन बनाना है इसकी पूरी जिम्मेदारी फुकरा इंसान के पास थी। फुकरा इंसान और उसकी टीम में बातचीत करके पहले ही यह बात डिसाइड कर ली थी , वह पूजा भट्ट को ही घर का नया कैप्टन बनाएंगे।
पूजा भट्ट बनी घर की नई कप्तान
कप्तानी टास्क में हर राउंड पर बजर बजने के बाद अभिषेक बेस्ट परफॉर्मेंस के तौर पर पूजा भट्ट को सेलेक्ट कर रहे थे, जिसके फलस्वरुप पूजा एक-एक कंटेस्टेंट को टास्क से आउट करते जा रही थी। इस तरह पूजा भट्ट टास्क में आखिरी तक बनी रही और बीबी ने पूजा को घर का नया कप्तान घोषित कर दिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।