Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में साई केतन राव और अरमान मलिक पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार हैं। यह सच है कि दोनों की अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उन्हें दिलो जान से सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर साई अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनकर ना सिर्फ अपने फैंस को बल्कि अरमान मलिक को भी भावुक करते हुए नजर आए। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ लोग इमोशनल नजर आ रहे हैं वहीं कुछ का मानना है कि यह सिर्फ सिंपैथी लेने का एक जरिया है।
लोग कर रहे कमेंट्स
दरअसल साई केतन का वीडियो उनके इंस्टाग्राम चैनल से जारी किया गया जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “साई की सक्सेस के पीछे की स्टोरी।” इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा यह सेल्फ मेड इंसान है तो दूसरे ने कहा यह मेरे लिए ऑलरेडी विनर है तो एक ने कहा यह सिर्फ वोट बताने का एक पैतरा है। एक ने लिखा विनर बनने के लिए साई यह सब कर रहा है।
साई ने सुनाई अपनी कहानी
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें साई अरमान से अपने पुराने दिनों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह कहते हैं कि मैं सड़क पर लोगों को पैम्प्लेट बेचता था जब अरमान ने उनसे पूछा तो 200 300 की कमाई होती होगी तो साई जवाब देते है, “कभी उससे कम भी। मैं सुबह 3:30 या 4 बजे उठता था और पैम्प्लेट लेने के लिए चला जाता था। पैम्प्लेट जमा करने के बाद मैं उसे बांटने के लिए जुट जाता था। 6 बजे के आसपास मैं पार्क में जाता था और फिर वहां पैम्प्लेट बांटता था। बहुत से लोग ऐसे भी होते थे जो पर्चे उठकर सिर्फ फेंक देते थे।”
अरमान मलिक ने कहीं ये बात
साई केतन राव ने अरमान मलिक से आगे कहा कि “मैं हिमायत नगर के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में कैशियर और वेटर दोनों के तौर पर काम किया। पहले वहां कैशियर के तौर पर काम करता था और फिर बाद में वेटर भी बन गया। वहीं उनकी स्टोरी सुनने के बाद अरमान मलिक काफी सोच में पड़ जाते हैं और वह कहते हैं की बहुत मेहनत करके यहां आए हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।