Monday, November 18, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss OTT 3: क्या कृतिका मलिक को फाइनल में देख जल...

Bigg Boss OTT 3: क्या कृतिका मलिक को फाइनल में देख जल रही हैं Shivani Kumari? कहा “उसने मां और बहन की गाली…

Date:

Related stories

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने चरम पर है और कल यानी 2 अगस्त 2024 को शो का ग्रैंड फिनाले है। सना मकबूल, रणवीर शौरी, रैपर नैजी, कृतिका और साई केतन शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट बन गए हैं। कई लोगों को यह कंटेस्टेंट फिनाले के लिए डिजर्विंग लग रहे हैं तो, वहीं दूसरी तरह कई लोगों का मानना है कि ये घर वाले फिनाले में पहुंचना डिजर्व नहीं करते। इसी बीच एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी का एक बयान सामने आया है, जिससे यह साफ हो रहा है कि वह कृतिका मलिक को फाइनलिस्ट बनता देख खुश नहीं है। चलिए जानते हैं उन्होंने आखिर ऐसा क्या कहा है।

क्या कृतिका मलिक को Bigg Boss OTT 3 के फाइनल में देख जल रही हैं शिवानी?

हाल में शिवानी कुमारी का एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है जिसे tellymasala नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस इंटरव्यू में रिपोर्टर शिवानी से सवाल करती है कि “जितना हमने देखा है जो धक्का दिया था कृतिका ने आपको उससे ज्यादा और कुछ चीजें हुई थीं, मतलब ज्यादा जोर से धक्का देना या गाली गलोच” इसके जवाब में शिवानी ने कहा “गाली तो बहुत गंदी-गंदी दी थी उसने, बस ये दिखाया गया कि कुतिया की तरह भोके नहीं और जो गाली दी गई थी ये नहीं दिखाया गया।” आगे बढ़कर रिपोर्टर पूछती हैं “तो आपको कृतिका से गालियां पड़ी थीं” इसके जवाब में वह बोलती दिखीं “बहुत गंदी-गंदी गाली दी थी, मां-बहन की।”

शिवानी को जूठी बताने लगे यूजर्स

जैसे ही लोगों ने शिवानी की यह बातें सुनी वह उनकी जमकर क्लास लगाने लगे और उन्हें झूठी बताते नजर आए। इसी बीच एक यूजर ने लिखा “मैं कृतिका की फैन नहीं हूं लेकिन, ये एक नंबर की झूठी है।” इसी तरह एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया “धक्का इसने दिया और गलियां तू ही देती है शिवानी तेरे को तमीज नहीं है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Naaz Parveen
Naaz Parveenhttp://www.dnpindiahindi.in
नाज़ परवीन डीएनपी इंडिया हिंदी में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, फैशन और हेल्थ केटेगरी पर लिखती हैं। इन्होनें अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है। ये कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब पिछले कुछ समय से डीएनपी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से कई महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories