Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने चरम पर है और जल्द समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में कई घर्वालों के बीच विवाद और टेंशन दिन ब दिन बढ़ रहा है। इसी बीच शो का एक रीसेंट वीडियो सामने आया है जिसमें, शिवानी कुमारी एक्ट्रेस सना मकबूल को अपना दुश्मन बताती और उन्हें सेल्फिश बोलती दिख रही हैं। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों और शिवानी ने अपनी दोस्त सना के लिए सेल्फिश शब्द क्यों इस्तेमाल किया।
फिनाले के करीब पहुंच सना से दुश्मनी मोल लेती दिखीं शिवानी कुमारी
दरअसल घर में एक टास्क हुआ था जिसमें, घर वालों से पूछा गया कि आप नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शिवानी, लवकेश और विशाल में से किसको बचाना चाहते हैं। इसके जवाब में सना ने अपने दोस्त विशाल और कटारिया को सेव किया और शिवानी को बेघर करने के लिए नॉमिनेट, इसी के चलते शिवानी नाराज हो गईं। हाल में Truth Slayer नामक एक्स अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें, शिवानी कुमारी कंटेस्टेंट साई केतन और कृतिका मलिक से अपनी दोस्त सना की बुराइयां करती दिखीं।
इन्फ्लुएंसर ने कहा “वो तो दोनों ही नॉमिनेट थे मेरे लिए क्या बोलेंगे, अपने-अपने को बचाने के लिए वो भी कर रहे थे।” यहीं आगे वह सना के लिए कहती हैं “इसका हमें खराब लगा…ये बहुत सेल्फिश लड़की है ट्रॉफी चाहिए नहीं चाहिए, अपने आपको देखती हैं ट्रॉफी में हमें देखती है बाहर।”
Bigg Boss OTT 3 में होने वाला है फैमिली वीक
कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि, कल यानी वीकेंड का वार में फैमिली वीक हो सकता है। बताया जा रहा है कि, कंटेस्टेंट के घर वालों को इस वीकेंड का वार पर बुलाया जाएगा। यही नहीं यूट्यूबर पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट व्लॉग डाला है और इस बात का हिंट अपने फैंस को दिया कि, वह अपने बच्चों के साथ वीकेंड का वार पर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।