Blouse Design: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक नागा चैतन्य की एक्स वाइफ तो एक नई नवेली दुल्हन जो 4 दिसंबर को सात फेरे ली है। जब बात करें शोभिता धुलिपाला और सामंथा की तो दोनों के फैशन सेंस वाकई काफी गजब है। दोनों फैंस को दीवाना बनाने में कभी भी पीछे नहीं रहती हैं और यह सच है कि उनका अंदाज काबिले तारीफ होता है। ऐसे में उनसे आप ब्लाउज डिजाइंस (Blouse Design) में फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं वहीं दूसरी तरफ शोभिता भी स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में काफी टॉप पर है। दोनों में से आप किस करेंगी इस वेडिंग सीजन कॉपी। आइए देखते हैं इन टॉप 5 ब्लाउज डिजाइन को जो विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट है।
Samantha Ruth Prabhu vs Sobhita Dhulipala Backless Blouse Design को करें ट्राई
जहां सामंथा रुथ प्रभु और शोभिता धुलिपाला का यह बैकलेस ब्लाउज स्टाइल काफी जबरदस्त है। जहां सामंथा की बात करें तो वह बैकलेस ब्लाउज को स्क्वायर नेक लाइन में स्टाइल करती हुई नजर आई है तो वहीं दूसरी तरफ शोभिता ने इसे ब्रालेट अंदाज में एक स्ट्रिप के साथ खास टच देती दिखी जो वाकई काफी स्टाइलिश है। दोनों में से आप किस करेंगी स्टाइल लेकिन यह सच है कि इसके साथ आपको जैकेट या स्टॉल को एक अलग टच देने की जरूरत है।
Samantha Ruth Prabhu vs Sobhita Dhulipala Blouse Design में Bold नेकलाइन को करें स्टाइल
आप सामंथा रुथ प्रभु और शोभिता धुलीपाला के वी नेकलाइन ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है। इसके साथ-साथ ग्लैम टच देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आप बोल्ड और बेबाक नजर आएंगी और निश्चित तौर पर सब आपके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
शियर Blouse Design में Samantha Ruth Prabhu vs Sobhita Dhulipala
शियर ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो यह सर्दी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप सामंथा और शोभिता के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। आप चाहे तो इसे फुल स्लिव में बनवाकर उसे होल्टर नेकलाइन या फिर बैकलेस टच दे सकती है। कहने में दो राय नहीं है कि दोनों ही अपने इन ब्लाउज डिजाइन में टॉप क्लास नजर आ रही है।
Samantha Ruth Prabhu vs Sobhita Dhulipala में कैप Blouse Design भी है बेस्ट
सामंथा रुथ प्रभु और करेंगी के स्टाइल का वाकई कोई जवाब नहीं है। आप चाहे तो सामंथा की तरह पिंक ब्रालेट को कैप के साथ ट्राई कर सकती है तो दूसरी तरफ शोभिता का नियॉन ब्लाउज को लेकर प्यार भी वाकई आपका कॉन्फिडेंस को अलग लेवल पर ले जाने के लिए बेस्ट है।
हॉल्टर नेकलाइन Blouse Design में Samantha Ruth Prabhu vs Sobhita Dhulipala
सामंथा रुथ प्रभु की तरह आप एंबलेस डिजाइन में हॉल्टर नेकलाइन को स्टाइल कर सकती हैं लेकिन इस बात का खास ख्याल रखने कि जरूरत है कि सर्दी की शादी के लिए आप इसके साथ स्टॉल या फिर ट्रेडिशनल जैकेट को स्टाइल करें। वहीं दूसरी तरफ शोभिता धुलिपाला का यह लाल होल्टर नेकलाइन ब्लाउज आपको रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। दोनों में से आप किसे ट्राय करेंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।