Thursday, October 31, 2024
Homeमनोरंजनबोल्ड फैशन स्टेटमेंट से न्यू ट्रेंड साबित कर गई 80 के दशक...

बोल्ड फैशन स्टेटमेंट से न्यू ट्रेंड साबित कर गई 80 के दशक में ये खूबसूरत एक्ट्रेस, देख शरमा जाएगी आज की हीरोइन

Date:

Related stories

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: यह सच है कि आज के समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस लोगों के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन गई है। लोग किसी भी ओकेजन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के लुक को कॉपी करने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि यह सिर्फ आज की बात नहीं है। 80 के दशक में भी बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपनी ड्रेसिंग सेंस से सनसनी मचाती थी आज भी वह लोगों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। आइए देखते हैं 80 के दशक की हसीनाओं के फैशन स्टेटमेंट जो आज भी लोग करते हैं काफी पसंद।

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: लहंगे के साथ बेल्ट का फैशन

आजकल साड़ी हो या फिर लहंगा उसके साथ बेल्ट का फैशन काफी ट्रेंड में है। हालांकि आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा क्योंकि यह हसीना कलरफुल लहंगे को बेल्ट के साथ स्टाइल करती हुई नजर आ रही है जो आज एक बार फिर फैशन में है।

स्कार्फ पहनने का Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses स्टाइल

आजकल यंग जनरेशन के बीच स्कार्फ को लेकर काफी क्रेज देखा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि 80 के दशक में परबीन बाबी भी इसे पहले ही ट्राई कर चुकी हैं और निश्चित तौर पर उनका स्टाइल आज भी लोग फॉलो करते हैं।

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: बेल स्लीव भी है आज डिमांड में

आजकल बेस्ट स्लीव काफी डिमांड में है लेकिन 80 के दशक में भी लोग इसे काफी पसंद करते थे। यकीन ना हो तो नीतू कपूर के इस फोटो को आप देख ले जो यह बताने के लिए काफी है कि कैसे उस जमाने का फैशन आज का स्टाइल बन गया है।

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: क्रॉप शर्ट डिजाइन भी है चॉइस

आजकल शर्ट को बांधकर क्रॉप बनाने का डिजाइन काफी लड़कियों के बीच में फेमस है। श्रीदेवी की यह तस्वीर देखने के बाद उन्हें फैशन दिवा नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे क्योंकि निश्चित तौर पर वह इस ट्रेंड को 80 के दशक में स्टाइल कर चुकी है।

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: ब्रालेट स्टाइल है पुराना

बीच पर आजकल ब्रालेट पहन कर घूमने का ट्रेंड तो काफी देखा जाता है लेकिन पद्मिनी कोल्हापुरी नदी के किनारे लेट कर पहले ही इस ट्रेंड को ला चुकी है। ऐसे में यह सच है कि उस समय की यह हसीना अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

Bold Fashion of 80s Bollywood Actresses: बैलून स्लीव है फैशन में लेकिन है पुराना अंदाज

आजकल मैसी लुक के लिए बैलून स्लीव टॉप और वैस्टकोट को लड़कियां काफी स्टाइल करती है। हालांकि 80 के दशक में माधुरी दीक्षित इसे पहले से पहन चुकी हैं और निश्चित तौर पर यह फैशन गोल देने में कामयाब रही हैं। आज भी उनके इस स्टाइल को लड़कियां काफी फॉलो करती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories