Friday, November 22, 2024
HomeमनोरंजनWeb Series On OTT: सिर्फ सीन ही नहीं दमदार कंटेंट के चलते...

Web Series On OTT: सिर्फ सीन ही नहीं दमदार कंटेंट के चलते जबरदस्त धूम मचा रही हैं ये सीरीज, देखिए ये लिस्ट

Date:

Related stories

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: बोल्ड महिलाओं के ताले की चाभी खोलने निकला शख्स, इस अंदाज में मिटाई हवस

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: आप 'मोहन चाभीवाला' वेब सीरीज को उल्लू एप पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है।

Charmsukh Live Streaming on ULLU: हवस पूरा करने के लिए पत्नी की इंटिमेट वीडियो बनाता था शख्स, अकेले में देखें वेब सीरीज

Charmsukh Live Streaming on ULLU: अगर आप भी बोल्ड वेब सीरीज देखने की चाहत रखते हैं तो आप उल्लू की एक टॉप कहानी को एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में एक पति अपनी पत्नी की इंटिमेट वीडियो को बनाकर देखता है। यह हवस किस अंजाम तक पहुंचेगी यही है वेब सीरीज की कहानी।

Secretary Web Series On ULLU: पति की आंखों में धूल झोंककर बॉस के साथ किस हद को पार करेगी यह महिला, क्या होगा अंजाम

Secretary Web Series On ULLU: बोल्डनेस से भरी एक वेब सीरीज 'सेक्रेटरी' का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है। इसकी कहानी से लेकर सीन्स तक को देख आप चौंक जाएंगे।

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: चाभी के बहाने यह शख्स इस काम को दे रहा अंजाम, देख फटी रह जाएगी आंखें

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: उल्लू पर जल्द ही एक वेब सीरीज 'मोहन चाभीवाला' रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में चाभीवाला एक महिला को ब्लैकमेल करते हुए हदें पार करते हुए नजर आ रहा है।

 Web Series On OTT: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज भी हो रही हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। फैंस को खुश करने और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए मेकर्स भी कंटेंट को शानदार बनाते हैं। आजकल वेब सीरीज में जो खास डिमांड है वह बोल्ड सीन्स। ओटीटी पर रिलीज हो रही हर वेब सीरीज में उत्तेजित सीन्स फिल्माए जाते हैं और यही बनती है उनकी खासियत। आज हम आपको कुछ टॉप वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो कहानी और सीन्स के मामले में टॉप पर है।

नेटफ्लिक्स पर ‘शी’ ने मचाई तबाही

https://youtu.be/WPlXILGpOFk

‘शी’ एक नेटफ्लिक्स वेब सीरीज है और यह कहानी एक पुलिस कॉन्स्टेबल की है जो ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए देह व्यापार में चली जाती है। वह धीरे-धीरे माफिया के जाल में फंसती जाती है और अंत में कहानी अलग मोड़ लेती है। 

Also Read: दिल्ली में हुए Sidharth-Kiara के रिसेप्शन की तस्वीरें आई सामने, इस खूबसूरत लुक में नजर आए न्यूली वेड कपल

‘गाची’ वेब सीरीज

https://youtu.be/gZCemCGRczU

इस वेब सीरीज के अब तक के दो पार्ट्स में यह दिखाया गया है कि एक जमींदार का बेटा शादी के बाद अपनी पत्नी को छोड़कर वेश्यालय चला जाता है। इस सीरीज में इस बात को बखूबी दर्शाया गया है कि अगर कोई महिला अपनी शादी से खुश नहीं है तो वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किन जगहों पर जा सकती है। 

मीटू‘ वेब सीरीज की कहानी भी है बेहद दिलचस्प

https://youtu.be/d7rUnGFFZ1E

कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई आती है। उसे उद्योग में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंत में यह मजेदार हो जाता है। सीरीज में कुछ रोमांचक सीन भी हैं। आप इसे Ullu ऐप पर देख सकते हैं।

‘हलाला’ वेब सीरीज की कहानी भी है काफी अलग

https://youtu.be/CeR0KbQNsLc

इस कहानी में दो शादीशुदा जोड़े पहले बिछड़ते हैं और फिर साथ मिलने का मन बना लेते हैं। लेकिन हलाला जैसी परंपरा दोबारा मिलने में बाधा बन जाती है। यह सीरीज उल्लू ऐप पर उपलब्ध है।

‘सिक्स’ की कहानी 

https://youtu.be/BuWVoH2xGjY

हम देखते हैं कि कैसे महिलाएं बहुत असहाय और कमजोर हो सकती हैं। एक मर्डर मिस्ट्री शो पर आधारित यह वेब सीरीज एक विवाहित जोड़े की कहानी है जो एक बाहरी महिला के साथ प्रेम संबंध में उलझ जाते हैं। कहानी काफी रोमांचक है और अंत तक आपका मनोरंजन करती रहेगी। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Also Read: Valentine Special: वैलेंटाइन डे पर क्रिएट करना चाहती हैं खूबसूरत लुक, तो इन मेकअप टिप्स को जरूर करें फॉलो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories