Home मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर Javed Khan Amrohi का 70 साल की उम्र में निधन,...

बॉलीवुड एक्टर Javed Khan Amrohi का 70 साल की उम्र में निधन, ‘लगान और चक दे इंडिया’ जैसी 150 फिल्मों में किया था काम

0

Javed Khan Amrohi: मंगलवार शाम बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता काफी लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रसित थे। ऐसे में उनका भी इलाज काफी समय सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में चल रहा था। उन्होंने मंगलवार शाम को 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनेता जावेद खान ने लगान और चक दे इंडिया जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।

150 फिल्मों के साथ टीवी सीरीज में आए थे नजर

जावेद खान अमरोही ने कई बेहतरीन फिल्में की है। अमरोही मशहूर फिल्म और टीवी कलाकार थे। जावेद नुक्कड़ जैसी धारावाहिक से खूब फेमस हुए थे। नुक्कड़ के शानदार अभिनय को देखकर उन्हें गुलजार की ‘ मिर्जा गालिब’ में काम करने का मौका मिला । बताया जाता है कि इस टीवी सीरियल ने उन्हें घरों में अलग पहचान दिलाई थी। जावेद खान ने अपने शुरुआती दिनों में बॉलीवुड की कई छोटी फिल्मों में भी अभिनय किया था।

राज कपूर ने शुरुआती दिनों में जावेद खान की खूब मदद की थी। राज कपूर ने उन्हें शुरू में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘वो सात दिन’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘नखुदा’, ‘प्रेमरोग’ आदि फिल्मों में काम करने का मौका दिया था। जावेद खान के टीवी की दुनिया में अलग – अलग किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। वहीं 14 फरवरी की शाम 7:30 बजे उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई।

Also Read: PSL 2023: मुल्तान के मैदान पर दो यॉर्कर ने बदल दिया मैच का रुख, Video देख गेंदबाज के हो जाएंगे फैन

फिल्मों में अभिनय के लिए मिले कई अवॉर्ड

जावेद खान अमरोही ने अपने शानदार अभिनय के दम पर हर घर में पहचान बना ली थी। उनके इस अभिनय की वजह से साल 2001 में आई फिल्म लगान के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अकादमी अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें चक दे इंडिया के लिए भी खूब सराहा गया था। आज उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई बड़े अभिनेता ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।

Also Read: WPL Auction 2023: महिला खिलाड़ियों पर पैसों की हुई जमकर बारिश, जानें अब तक कितनी खिलाड़ी बनीं करोड़पति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version