Nitin Desai Suicide: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितीन देसाई ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने मुंबई से लगभग 80 KM दूर कर्जत इलाके में खुद को फांसी लगा ली। उनका शव एनडी स्टूडियो में पंखे से लटका मिला है।
उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। हाल ही में एक विज्ञापन एजेंसी ने उन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कई बड़ी फिल्मों में कर चुके थे काम
नितिन बॉलीवुड के बड़े आर्ट डायरेक्टरों में से एक थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था। अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने कई फिल्मों को सफल बनने में अपना योगदान दिया था। उन्होंने लगान, जोधा अकबर, हम दिल दे चुके सनम, प्रेम रतन धन पायो और न जानें कितनी फिल्मों के लिए सेट डिजाइन किए थे।
इन फिल्मों में दिखाए गए सेट की आज भी तारीफ की जाती है। फिल्मों में अपने योगदान के लिए उन्हें चार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके थे। जहां, उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया था।
धोखाधड़ी का लगा था आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितीन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। एक एडवरटाइजिंग एजेंसी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। कंपनी का कहना था नितीन ने उनसे तीन महीने तक काम करवाया, लेकिन उसके पैसे नहीं दिए। ये रकम करीब 51 रुपये थी। हालांकि, नितीन ने इस सभी आरोपों का नाकार दिया था। उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।