Home मनोरंजन The Sabarmati Report से लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 तक नवंबर में रिलीज...

The Sabarmati Report से लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 तक नवंबर में रिलीज होगी ये बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तबाही पक्की

Bollywood Releases November 2024: नवंबर में रिलीज होने वाली है ये टॉप फिल्में जिनका लोग बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार, निश्चित तौर पर इस लिस्ट में 'सिंघम अगेन' से लेकर 'भूल भुलैया 3' और 'करण अर्जुन' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है।

0
Bollywood Releases November 2024
Bollywood Releases November 2024

Bollywood Releases November 2024: नवंबर का महीना एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि कई मोस्ट अवेटिंग फिल्में रिलीज होने वाली है जिसके लिए फैंस पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि सिनेमाघरों में जबरदस्त तबाही आने वाली है। इस लिस्ट में द साबरमती रिपोर्ट से लेकर ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) तक का नाम शुमार है। ऐसे में आइए देखते हैं नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक लिस्ट और इसे फटाफट कर ले नोट ताकि अपने फेवरेट को आप ना कर सके मिस।

Bollywood Releases November 2024: Bhool Bhulaiyaa 3 भी है काफी ट्रेंड में

Credit- Tseries

असीम बज्मी के निर्देशन बनने वाली कार्तिक आर्यन, तृप्ति दीक्षित और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भूल भुलैया के सफलतम पारी के बाद यह तीसरी कड़ी रिलीज होने वाली है और इसके लिए फैंस को 1 नवंबर 2024 का इंतजार है।

Singham Again भी है Bollywood Releases November 2024 लिस्ट में

Credit- JioStudios

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नंबर 2024 को ही रिलीज होने वाली है। जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की तकरार भूल भुलैया 3 से है।

Bollywood Releases November 2024: ‘The Sabarmati Report’ का भी है फैंस को इंतजार

Credit- Balajimotionpictures

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म के टीजर- टेलर को लेकर काफी बवाल हुआ था और ऐसे में सिनेमाघरों में यह क्या दमखम दिखा पाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Bollywood Releases November 2024: ‘Dhadak 2’ भी है मोस्ट डिमांडिंग

Credit- Zee Music Company

सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ की भी अनाउंसमेंट हो गई है और फिलहाल इसकी रिलीज तारीख 22 नवंबर 2024 बताई जा रही है। अगर यह नवंबर में रिलीज होती है तो निश्चित तौर पर फैंस को इसका इंतजार रहने वाला है। यह फिल्म जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म का सीक्वल है जो एक बार फिर करण जौहर बना रहे हैं।

Bollywood Releases November 2024: Karan Arjun को कर सकते हैं एंजॉय

सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म 30 साल के बाद एक बार फिर रिलीज होने वाली है। 22 नवंबर को इस फिल्म के लिए लोगों को इंतजार रहेगा। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दोनों सुपरस्टार को एक साथ देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं।

‘NAAM’ फिल्म भी Bollywood Releases November 2024 लिस्ट में

अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ जो 10 साल पहले शूटिंग तो शुरू हुई लेकिन पूरी नहीं हो सकी। अब लंबे समय बाद 22 नवंबर को इस फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं मेकर्स और निश्चित तौर पर ‘सिंघम अगेन’ स्टार के चाहने वालों को तोहफा मिलने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version