Home मनोरंजन Box Office Collection: Abhishek Bachchan की I Want to Talk , Salman-SRK...

Box Office Collection: Abhishek Bachchan की I Want to Talk , Salman-SRK की Karan Arjun या Allu Arjun की Pushpa रि-रिलीज़, जानें किस मूवी पर हुई सबसे ज्यादा धनवर्षा

Box Office Collection: Abhishek Bachchan की I Want to Talk , Salman-SRK की Karan Arjun या Allu Arjun की Pushpa रि-रिलीज़ आते ही दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. इन तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई किस फिल्म ने की है, चलिए जानते हैं.

0

Box Office Collection: साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. ऐसे में बॉलीवुड ने अपने फैंस के लिए सलमान खान और शाहरुख खान की करन-अर्जुन( Karan Arjun ) और साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa: The Rise) को दोबारा से सिनेमा घरों में रि-रिलीज किया है. खास बात ये है कि, इन दोनों सुपरहिट फिल्मों को दोबारा देखने के लिए लोग थिएटर्स का रुख कर रहे हैं. इन दोनों पुरानी फिल्मों का मुकाबला अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) की ‘आई वॉन्‍ट टू टॉक’ (I Want to Talk) नई फिल्म से है. इन तीनों मूवी ने 22 नवंबर को दस्तक दी है. ऐसे में इन तीनों फिल्मों में कमाई की जंग चल रही है. अभिषेक बच्चन की फिल्म को ये दोनों रि-रिलीज फिल्में कितना टक्कर कमाई में दे रही हैं, चलिए इनका कलेक्शन जानते हैं.

Abhishek Bachchan की I Want to Talk का Box Office Collection क्या है?

Video Credit Times Music

इसी शुक्रवार को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) की फिल्म ‘आई वॉन्‍ट टू टॉक’ (Want to Talk) को रिलीज किया गया था. इस मूवी में अभिषेक के साथ एक्ट्रेस अहिल्या बामरू (Ahilya Bamroo) भी है. इसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म में एक कैंसर पीड़ित की कहानी दिखाई गई है. फिल्म को आए हुए दो दिन हो चुके हैं. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Want to Talk Box Office Collection) की बात करें तो लगभग 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख तो वहीं, दूसरे दिन 44 लाख की कमाई की है. ये फिल्म दो दिन में लगभग 69 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म लागत के हिसाब से अभी फायदा निकाल नहीं पाई है. आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन बढ़ सकता है.

Salman Khan और Shahrukh Khan की Karan Arjun Re-Release फिल्म का Box Office Collection

लगभग 3 दशक पहले आयी सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म करन-अर्जुन को 22 नवंबर को रि-रिलीज (Karan Arjun Re-Release) किया गया है. इसने पहले दिन 30 लाख रुपए कमाए हैं. वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म ने 40 लाख रुपए कमाए हैं. अभी तक फिल्म लगभग 70 लाख की कमाई कर चुकी है. फिल्म की ऑपनिंग काफी अच्छी रही है. ये फिल्म 1995 में आयी थी. इसे राकेश रोशन ने डारेक्शन किया था. 29 साल पहले ये फिल्म लगभग 4 करोड़ के आस-पास के बजट में बनी थी. कई साल बितने के बाद भी इस फिल्म को दोबारा फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa: The Rise Re-Release Box Office Collection कितना हुआ?

Video Credit Goldmines

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज़’ (Pushpa: The Rise) को साल 2021 में रिलीज किया गया था. ये उस साल की सबसे हिट फिल्म थी. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए अब बहुत जल्द Pushpa 2 को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म ने 400 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. ‘पुष्पा: द राइज़’ का बजट 350 करोड़ रुपये के आस-पास था. इस फिल्म को भी दोबारा से (Re-Release) किया गया है. पिछले दो दिनों में फिल्म ने 40 लाख की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 15 लाख रुपए कमाए वहीं, दूसरे दिन 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.

Abhishek Bachchan , Salman-SRK या Allu Arjun जानें किसकी फिल्म का Box Office Collection हुआ सबसे ज्यादा?

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्‍ट टू टॉक’ को दो दिन में लगभग 69 लाख का फायदा हुआ है. सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म करन – अर्जुन को रि-रिलीज के दो दिनों के अंदर लगभग 70 लाख का लाभ हुआ है. वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ को रि-रिलीज को दो दिनों के अंदर 40 लाख की कमाई हुई है. इन तीनों फिल्मों में सलमान और शाहरुख की रि-रिलीज फिल्म करन-अर्जुन को ज्यादा कमाई हुई है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में लिखा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अनुमानित हैं जो कि, वास्तविक आंकड़ों से भिन्न हो सकता है। DNP India Hindi इन आंकड़ों की सटीकता की पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि यह इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।


Exit mobile version