Monday, December 16, 2024
HomeमनोरंजनBTS Jungkook का दिखा Billboard Music Awards 2024 में दबदबा, Standing Next...

BTS Jungkook का दिखा Billboard Music Awards 2024 में दबदबा, Standing Next to You और इस अल्बम को मिला अवार्ड

Date:

Related stories

भारत आकर South Korea के मंत्री ने हिंदी में दिया अपना परिचय, कहा- ‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है…’

South Korea के विदेश मंत्री पार्क जिन भारत में दो दिवसीय दौरे के लिए आए हैं। भारत और साउथ कोरिया के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। पार्क जीन ने दिल्ली पहुंचकर हिंदी में अपना परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, नमस्ते इंडिया मेरा नाम पार्क जिन है।

BTS Jungkook: साउथ कोरिया का जाना माना पॉप बैंड जिसकी पापुलैरिटी दुनिया भर में है और उन्हें फैंस किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। वहीं इस सबके बीच बिल बोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में बीटीएस के जंगकुक (BTS Jungkook) का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने अपने नाम दो अवार्ड किए हैं। गोल्डन मकाने के रूप में दुनिया भर में अपनी एक पहचान बनाने वाले जंगकुक के लिए उनके फैंस किस कदर दीवाने हैं इसमें कोई शक नहीं है। ऐसे में ‘के पॉप सॉन्ग’ और एक ‘के पॉप एल्बम’ के लिए गोल्डन मकाने को सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Billboard Music Awards 2024 में BTS JungKook को मिले ये अवार्ड्स

बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स ने खुद x प्लेटफार्म के जरिए इस बात की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, “गोल्डन मकाने जंगकुक ने दो BBMA जीते हैं। टॉप के-पॉप एल्बम ‘गोल्डन’ और टॉप ग्लोबल के-पॉप सॉन्ग ‘स्टैंडिंग नेक्स्ट टू यू’। ‘स्टैंडिंग नेक्स्ट टू यू’ के-पॉप सॉन्ग को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया और फैंस ने इस पर खूब प्यार लुटाया है। जंगकुक के इस गाने के लिए दुनिया क्रेज़ी है और उनके फैंस इस लिरिक्स को गुनगुनाने से बाज नहीं आते हैं।
दूसरी तरफ गोल्डन अल्बम का क्रेज लोगों पर काफी देखा जाता है।

Billboard Music Awards 2024 से गायब दिखे थे BTS Jungkook

अगर बात करें जंगकुक की तो आर्मी एनलिस्टमेंट की वजह से वह पिछले लंबे समय से ग्रुप एक्टिविटी से ब्रेक लेने की वजह से वह बिलबोर्ड म्युजिक अवार्ड्स सेरेमनी में गायब नजर आए। 12 दिसंबर को यूनाइटेड स्टेट में होने वाले इस सेरेमनी भले ही वह नजर ना आए हो लेकिन बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स ने खुद इस बात की जानकारी लोगों को दी है। वहीं इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस क्रेजी हो गए और उन्हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं।

BTS Jungkook का सोशल मीडिया पर जलवा

जहां तक बात करें जंगकुक की तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। लोग उनके हर अपीरियंस के लिए एक्साइटेड होते हैं। ऐसे में बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में जंगकुक ने अपना जलवा दिखाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories