Cannes Film Festival 2024: हर साल चर्चायों में रहने वाला Cannes Film Festival 2024 इस साल भी खूब सुर्खियों में बना हुआ है। यहीं बता दें इस बार इवेंट के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड ही नहीं इंडिया की कई हस्तियों ने भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर गर्व से उंचा कर दिया है। उन सभी हस्तियों में मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर अपनी शानदार फिल्म से भारत का नाम रौशन करने वाली पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) भी शामिल हैं। चलिए अब उन हस्तियों के नामों पर एक नजर डालते हैं।
Cannes Film Festival 2024 में ऐश्वर्या राय का जलवा बच्चन
अपनी खूबसूरती से हर किसी के होश उड़ाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने घायल हाथ के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और हर किसी के छक्के छुड़ा दिये। यहीं एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार था जिससे उन्होंने पूरे इवेंट की लाइम लाइट ही चुरा ली।
पायल कपाड़िया
भारतीय डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” को कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया है। यहीं भारत के लिए यह गर्व की बात तब बनी जब महिला डायरेक्टर पायल की इस शानदार फिल्म को स्क्रीनिंग के दौरान पूरे 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन और खूब सराहना दी गई।
नैंसी त्यागी
यूपी के छोटे से बरनावा गांव से निकल कर कांस फिल्म फेस्टिवल तक में अपनी पहचान बनाने वाली नैंसी त्यागी ने भी अपनी कॉस्टयूम डिजाइनिंग की कला से कई विदेशी डिज़ाइनर को मात दे दी है। दिल्ली बेस्ड डिज़ाइनर नैंसी के सभी लुक देश ही नहीं विदेशों तक में आग की तरह वायरल हो रहे हैं जो भारत के लिए काफी गर्व की बात है।
प्रदीप पाण्डेय
भोजपूरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर प्रदीप पाण्डेय ने भी कांस फिल्म फेस्टिवल में एक नया इतिहास रच दिया और रेड कार्पेट पर भोजपुरी समाज को रिप्रेजेंट करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं।
अवनीत कौर
टीवी से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड तक में अपने कदम रखने वाली अवनीत कौर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया और वहां अपनी सभ्यता दिखा कर भारत का नाम रौशन कर दिया है। अवनीत की एक वीडियो सामने आ रही है जिसमें वह रेड कार्पेट को चूमती और भारतीय संस्कारों को दिखाती नजर अ रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।