Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनCannes Film Festival 2024: भारत से 5 बेस्ट इंडियन लुक जिसने चलाया...

Cannes Film Festival 2024: भारत से 5 बेस्ट इंडियन लुक जिसने चलाया दुनियाभर में जादू, खूबसूरत हुस्न पर टिक गई नजरें

Date:

Related stories

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में दुनिया भर से एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हुए और वह अपने लुक से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहे। लेकिन अगर बेस्ट इंडियन लुक की बात करें तो कुछ हसीनाओं ने अपना जादू चलाया। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल है जो अपने अलग अंदाज से फैंस के बीच चर्चा में आ गई। निश्चित तौर पर उन्होंने ग्लैमर का कुछ इस कदर जादू चलाया कि फैंस उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए। ऐसे में आइए देखते हैं भारत से कांस फिल्म फेस्टिवल के टॉप 5 बेस्ट ड्रेस।

कियारा आडवाणी

Cannes Film Festival 2024 बेस्ट ड्रेस की बात करें तो कियारा आडवाणी का कान्स डेब्यू वाकई काफी शानदार है और वह स्टाइलिश लुक से इंटरनेट पर चर्चा में आ गई। कियारा प्रबल गुरुंग की ऑफ व्हाइट ड्रेस में ग्लैमरस नजर आई। थाई स्लिट सैटिन ड्रेस में वह अपनी टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं। इस ड्रेस में ड्रॉप्ड कॉलर के साथ वन स्लीव पफ स्टाइल के साथ बेल्ट स्टाइल कमर में वह अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। एक्ट्रेस ने हाई हील्स और पर्ल इयररिंग से इस लुक को कंप्लीट किया।

आलिया भट्ट

सब्यसाची की साड़ी में आलिया भट्ट इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई और लोगों की निगाहें अटक गई। इस फ्लोरल साड़ी में डिटेल कैप और ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ माथा पट्टी में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। वह अपने हुस्न से जादू चलाती दिखीं। यह साड़ी वाकई काफी खास है और आलिया इसे स्टाइलिश रिस्की ब्लाउज के साथ खास टच देती दिखी।

ऐश्वर्या राय बच्चन

अगर कान्स की बात हो रही है तो ऐश्वर्या राय बच्चन को कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने इस बार रेड कार्पेट पर 22वीं बार जादू चलाया। उन्होंने फागुनी सेन पीकॉक के ड्रामेटिक ब्लैक गोल्डन एंबलेंस गाउन में नजर आई जिसे उन्होंने व्हाइट श्र्ग के साथ कैरी किया। ऐश्वर्या का लुक हर बार से काफी हटके रहा।

जैकलीन फर्नांडीज

कान्स फिल्म फेस्टिवल में Mikael D Couture की रोज और गोल्डन शिमर मरमेड ड्रेस में जैकलीन फर्नांडीज बलखाती नजर आई और देखने वाले देखते रह गए। कहने में दो राय नहीं है कि उनका यह लुक खास है।

नेन्सी त्यागी

अगर बेस्ट ड्रेस की बात करें तो नेन्सी त्यागी इंडियन लुक में चर्चा में आ गई जिसकी डिजाइनर वह खुद थी। पिंक कलर की रफल फ्रिल ड्रेस को उन्होंने खुद डिजाइन किया था। वह दुनिया भर के लिए इंस्पिरेशन बन गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories