Cannes Film Festival 2024: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के आगाज से पहले ही पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ काफी चर्चा में रही थी। फिल्म को Palme d’Or कैटेगरी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि फैंस और मेकर्स को तगड़ा झटका लगा क्योंकि फिल्म इस सम्मान को लेने से चूक गई। इस सब के बीच कान्स में पायल कपाड़िया की फिल्म को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया जो कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है। फैंस इस खबर को जानने के बाद ओवर एक्साइड हैं वही चारों तरफ से पायल को बधाइयां मिल रही है। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की एक्ट्रेस कनी कुश्रुति और दिव्या प्रभा ने भी रिएक्ट किया है।
पायल की फिल्म को मिला Cannes Film Festival 2024 में ये अवार्ड
अगर फिल्म की बात करें तो कान्स में इसने इतिहास रच दिया है। पायल का जादू दुनिया भर में देखने को मिल रहा है क्योंकि इस फिल्म को ग्रैंड प्रिक्स से सम्मानित किया गया है जो कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है। यह अपने आप में बहुत ही सम्मान की बात है और एक बार फिर पायल ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना परचम लहराया है।
दिव्या प्रभा ने दी इस तरह प्रतिक्रिया
इस मजेदार एनिमेटेड तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ख़ुशी मना रही है और अपनी फीलिंग्स बयां कर रही हैं।
कनी कुश्रुति ने बयां की ख़ुशी
वहीं कनी कुश्रुति भी टीम को बधाई दे रही है और शुभकामनाएं पाकर फूले नहीं समा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान टीम को जश्न मनाते देखा गया।
क्या है इस फिल्म की कहानी
जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात करें यह 3 महिलाओं की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जहां पेशे से दो नर्स है। वह अपनी जिंदगी में प्यार और रिलेशनशिप के लिए भी स्ट्रगल कर रही होती है और फिर उन्हें समझ आता है कि महिलाओं की जिंदगी में अहमियत किस चीज की होती है। महिला सशक्तिकरण और महिला के मुद्दों पर आधारित यह फिल्म काफी बखूबी से फिल्माई गई है।
मुख्य भूमिका में दिखे ये सितारे
जहां तक इस फिल्म की बात करें तो इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म का लेखन और निर्देशन पायल ने किया है। थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।