Tuesday, December 24, 2024
HomeमनोरंजनChamkila Teaser: अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी को देखने के लिए...

Chamkila Teaser: अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी को देखने के लिए हो जाएं तैयार, खास किरदार में नजर आएंगे परिणीति और दिलजीत

Date:

Related stories

Chamkila Teaser: 20वीं सदी में अमर सिंह चमकीला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में वह नाम है जिन्हें आज तक रिप्लेस नहीं किया गया है। वह एक ऐसे गायक थे जिनके हर गाने को लेकर खूब विवाद होता था लेकिन वह अपने दम पर लोगों के बीच सिक्का जमा लिया था। अमर सिंह चमकीला को लेकर कई अनसुनी कहानियां आज भी चर्चा में हैं जो लोगों के दिलों को दहला देती है लेकिन लोगों के बीच उनकी कहानी को जानने के लिए काफी उत्साह भी दिखता है। इस उत्साह को देखते हुए इम्तियाज अली और एआर रहमान ने इस महान सिंगर की कहानी फिल्म के जरिए दिखाने की ठानी है। इस फिल्म का नाम ‘चमकीला’ है और इसका टीजर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

क्या है टीजर में खास

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए इस टीजर में दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। हालांकि परिणीति चोपड़ा का लुक अब तक रिविल नहीं किया गया है। इस टीजर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा, “जो नाम सालों से आपके दिल और दिमाग पर छाया है वो अब आपके सामने आया है, देखिए पंजाब के सबसे ज्यादा बिकने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी, जल्द आ रही है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!” इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: कभी Vicky Kaushal के लिए यह बॉलीवुड एक्ट्रेस पति को तलाक देने के लिए थी तैयार, इन हसीनाओं संग भी उड़ी अफेयर्स की अफवाहें

परिणीति ने कहीं ये बात

परिणीति ने इस टीजर को शेयर कर लिखा, “आपने उसकी आवाज सुनी है, अब उसकी कहानी सुनिए।”

कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

इम्तियाज अली और एआर रहमान की फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस टीजर को देख यह साफ है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल इस फिल्म के टीजर को ही जारी किया गया है इसका मतलब फिल्म को लेकर तैयारी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2024 में स्ट्रीम होने वाली है।

कौन थे अमर सिंह चमकीला

8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी। 27 साल की उम्र में इस गायक ने अपने गानों से दुनियाभर में अलग पहचान बनाई थी। कहा जाता है कि सबसे अधिक रिकॉर्ड बिकने वाले आर्टिस्ट के नाम में चमकीला का नाम शुमार है। उनके गाने को लोग खूब पसंद करते थे लेकिन यह भी सच है कि हर गाने पर विवाद भी खूब होता है। ऐसे में उनकी अचानक हत्या से एक अलग खौफ आ गया था इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है और आज भी यह एक अनसुलझी कहानी है। ऐसे में इम्तियाज अली और एआर रहमान का यह कदम सराहनीय है कि लोगों को अमर सिंह चमकीला की अनसुनी कहानी पता चले।

ये भी पढ़ें: अब पार्लर के खर्चे को कहें ‘बाय’, घर पर इस तरह आसानी से करें Manicure और Pedicure

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories