Monday, November 18, 2024
Homeमनोरंजनफिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा की पारी खेल चुके Chiranjeevi...

फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा की पारी खेल चुके Chiranjeevi को जन्मदिन पर Allu Arjun ने दी बधाई, कहा- ‘हमारे मेगास्टार…’

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद Allu Arjun का भौकाल! जानें क्यों उठी Prashant Kishor को मात देने की बात?

Pushpa 2 The Rule: बिहार की राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान (Gandhi Maidan-Patna) बीते शाम से सुर्खियों में है। दरअसल रविवार शाम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई मूवी 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर लॉन्च हुआ।

Chiranjeevi Birthday: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग से लोगों के दिल को जीत लेने वाले चिरंजीवी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टिंग इंडस्ट्री में उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि चार दशक से ज्यादा की पारी वह खेल चुके हैं और अपने नाम कई शानदार फिल्में कर चुके हैं। इंडस्ट्री में चिरंजीवी का बोलबाला जग जाहिर है। वहीं इस सबके बीच 22 अगस्त को मेगास्टार अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस और सेलेब्स उन्हें खूब बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और इस लिस्ट में निश्चित तौर पर पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन का नाम शुमार है जिन्होंने चिरंजीवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

अल्लू ने कहीं ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट कर चिरंजीवी को बधाई देते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, “हमारे मेगास्टार चिरंजीवी गारू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” बता दें कि अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और रिश्ते में चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के चाचा लगते हैं। दोनों का रिश्ता और बॉन्डिंग काफी मजबूत है और वे आपस में काफी क्लोज हैं। किसी भी मौके पर एक दूसरे को अपना सपोर्ट देने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

शानदार रहा है एक्टिंग और राजनीति का सफर

बता दें कि चिरंजीवी अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी। तब से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह अब तक करीब 150 से 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी हर फिल्म से वह एक अलग छाप छोड़ते हैं। उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि राजनीति में भी उन्हें काफी पसंद किया गया। साल 2008 में उन्होंने ‘प्रजा राज्यम पार्टी’ बनाई थी जो 2009 के आंध्र प्रदेश चुनाव में 18 सीटें जीती थी। बाद में साल 2011 में ‘प्रजा राज्यम पार्टी’ का कांग्रेस में विलय हो गया था। इसके अलावा चिरंजीवी केंद्र सरकार में भी पर्यटन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और वह 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे थे।

इस फिल्म में दिखेंगे अल्लू

वहीं अल्लू अर्जुन की बात करें तो वह अपनी फिल्मों से एक अलग छाप इंडस्ट्री में छोड़ चुके हैं। फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories