Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजनअहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में क्रिकेट के बाद होगा Coldplay का...

अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में क्रिकेट के बाद होगा Coldplay का आयोजन, जानिए बैंड के अब तक के 5 सबसे बड़े शो

Date:

Related stories

Coldplay: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) जिसकी पापुलैरिटी दुनिया भर में है और इस बैंड के चाहने वालों की कमी नहीं है। दुनिया भर में तहलका मचाने वाले इस बैंड का लाइव परफॉर्मेंस आप अहमदाबाद में एंजॉय कर सकते हैं क्योंकि यहां कोल्डप्ले अपना शो आयोजित करने के लिए तैयार हैं। इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है और ऐसे में आप टिकट की बुकिंग भी कर सकते है। MOTSWT (म्यूजिक ऑफ़ द स्पेयर वर्ल्ड टूर) के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर यह स्टेडियम अब कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को आयोजित करने वाला है। ऐसे में इस शो का खुमार लोगों पर खूब देखा जा रहा है। हालांकि क्या आपको पता है कि अहमदाबाद में होने वाले इस कंसर्ट के अलावा भी कोल्डप्ले के 5 शो काफी मशहूर रहे हैं।

मलेशिया में दिखा कोल्डप्ले का जलवा

2023 में मलेशिया के BukitJalil Stadium कोल्डप्ले के इस शो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। दुनिया भर में इसकी खूब चर्चा हुई थी रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में कोल्डप्ले का साथ लगभग 81812 लोगों ने दिया। निश्चित तौर पर यह रिकॉर्ड ब्रेक करने में कामयाब रहा।

बैंकॉक में भी छाए थे Coldplay

बैंकॉक में कोल्डप्ले के शो का आयोजन किया गया था जिसमें उनके फैंस का जमावड़ा देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक 60000 से ज्यादा फैंस राजमंगला नेशनल स्टेडियम में पहुंचे और उनके शो को एंजॉय करते दिखे।

इंडोनेशिया में दिखा कोल्डप्ले का जलवा

इंडोनेशिया के GBK स्टेडियम में लोगों ने कोल्डप्ले का साथ दिया। निश्चित तौर पर यह कोल्डप्ले की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। यहां इस शो को इंजॉय करने के लिए 78000 लोगों की भीड़ जमा हुई।

Stade De France में इतनी भीड़ हुई थी जमा

फ्रांस के नेशनल स्टेडियम में 2022 में 79582 लोग पहुंचे थे। 80000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम में खचाखच भीड़ देखने को मिली थी और कोल्डप्ले का क्रेज अभी भी लोगों के सिर पर बोलता है।

Dublin Ireland में भी छाए थे Coldplay

अगर कोल्डप्ले के शो की बात करें तो आयरलैंड के डबलिन में आयोजित चार दिनों का शो निश्चित तौर पर काफी यादगार है। 2017 में यहां 80000 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई थी। Croke Park में आयोजित होने कोल्डप्ले के सबसे बड़े शो में से एक है।

भारत में Coldplay के फैंस को मिलने वाला है तोहफ़ा

MOTSWT के साथ ही कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपने लाइफ परफॉर्मेंस देने के लिए आ रहे हैं। इसे लेकर लोगों के बीच अलग लेवल की दीवानगी नजर आ रही है। आप इसके लिए टिकट की बुकिंग bookmyshow वेबसाइट पर कर सकते हैं। अहमदाबाद में यह मोदी स्टेडियम में 25 जनवरी 2025 को होने वाला है जिसके लिए टिकट की बुकिंग आप 16 नवंबर 2024 को 12 बजे से कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories