Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनBaadshah के 'सनक' एलबम सॉन्ग को लेकर मच गया घमासान, भगवान भोले...

Baadshah के ‘सनक’ एलबम सॉन्ग को लेकर मच गया घमासान, भगवान भोले का नाम लेकर बुरा फंसा रैपर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

Baadshah: सिंगर और रैपर बादशाह के गाने आने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। ऐसे में उनका हालही में रिलीज हुआ एक गाना विवादों में आ गया है। बताया जा रहा है कि इस गाने में रैपर बादशाह ने भोलेनाथ वर्ड का प्रयोग किया है जबकि यह गाना गलियों और अश्लीलता से भरा हुआ है। इस गाने के आने के बाद ही धार्मिक लोगों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया। वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी ने यहां तक कह गया है कि भोलेनाथ के शब्दों को हटाया जाए नहीं तो वह FIR कर देंगे।

‘सनक’ एलबम में किया गया है प्रयोग

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FairPlay (@fairplay_india)

अभी कुछ दिनों पहले ही सिंगर और रैपर बादशाह का नया एलबम ‘सनक’ आया है। लोग इसके एलबम सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के द्वारा इस गाने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। बता दें कि यह एलबम सॉन्ग 2 मिनट 15 सेकेंड का है। इस एलबम सॉन्ग को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें गालियों के बीच में भोलेनाथ शब्द का प्रयोग किया गया है। इसी एलबम सांग के गाने में एक लाइन है कि ‘ भोले नाथ के साथ मेरी बनती है।’ ऐसे में इस लाइन की वजह से ही पूरा विवाद खड़ा है। फिलहाल अभी यह गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और 18 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस एलबम सॉन्ग को देखा है।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, रेलवे चलाएगा 217 Summer Special Train

बादशाह को मांगनी चाहिए माफ़ी

 

महाकाल मंदिर के प्रमुख पुजारी महेश ने कहा है कि आज के समय में बड़े फिल्म स्टार और गायक हिंदू सनातन धर्म में दी गई छूट का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी गायक को हिंदुओं के भगवान पर अश्लील गाना बनाने का अधिकार नहीं है। इस गाने की वजह से काफी हिंदू लोगों के भावनाओं को आहात पहुंचा है। इस गाने में सिंगर बादशाह ने खुद को जहां शिव का भक्त बताया है वहीं वह दूसरी तरफ अश्लीलता परोस रहे हैं। वहीं लोगों ने और पुजारी ने ये मांग उठाई है की गाने से जल्द से जल्द भोले नाथ का शब्द हटना चाहिए। इन लोगों के द्वारा बादशाह को 24 घंटे का समय भी दिया गया है और कहा है कि गाने से अगर 24 घंटे में लाइन नहीं हटी तो कड़ा रुख अपनाकर FIR दर्ज करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब रोडीज के ऑडिशन में Raghu Ram ने की थी इस बॉलीवुड स्टार की खूब बेइज्जती, जमकर लगाए क्लास

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories