Tuesday, November 5, 2024
HomeमनोरंजनCritics Choice Awards 2023: RRR का एक बार फिर दुनियाभर में डंका,...

Critics Choice Awards 2023: RRR का एक बार फिर दुनियाभर में डंका, ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ अवार्ड को किया अपने नाम

Date:

Related stories

Critics Choice Awards 2023: एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया बल्कि दुनिया भर में फिल्म का जलवा जबरदस्त तरीके से धूम मचा रहा है। हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाली इस फिल्म ने अब एक और खिताब जीतकर धमाका किया है। बता दें, अब RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज में क्रिटिक चॉइस अवार्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर।

RRR के नाम हुआ एक और अवार्ड

क्रिटिक चॉइस अवार्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करने के साथ इस बात की घोषणा की गई है। इस गुड न्यूज के साथ ट्वीट में लिखा गया है “RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत सारी बधाई।” इसके अलावा क्रिटिक चॉइस अवार्ड के एक और ट्वीट में वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमे एसएस राजामौली विनिंग ट्रॉफी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। यकीनन ये ट्रॉफी जीतना न सिर्फ फिल्म की टीम के लिए बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए भी गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें: SHEHNAAZ GILL के इस वीडियो ने सर्दी में बढ़ाई गर्मी, रेड हॉट ब्यूटी बनकर फैंस के बीच बरपाया कहर

‘नाटू नाटू’ गाने का चला जादू

बता दें इससे पहले फिल्म ने लॉस एंजेलिस में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। अभी इस बात की खुशी का सेलिब्रेशन चल ही रहा था कि अब फिल्म ने एक और अवार्ड जीतकर कीर्तिमान बना दिया है।

सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही हैं तारीफें

क्रिटिक चॉइस अवार्ड में फिल्म RRR को ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, बार्डो, फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ, क्लोज, एंड डिसीजन टू लीव जैसे फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली थी। राजामौली के फैंस इस जीत पर खासे खुश हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चालू है।

Also Read: Fatty Liver से परेशान होने की नहीं है जरूरत, आज से ही डाइट में लाएं ये बदलाव और मुसीबत को कहें बाय-बाय

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories