De De Pyaar De 2: 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को लोगों ने काफी पसंद किया। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा को फैंस से काफी प्यार मिला और यही वजह है कि इस फिल्म का सीक्वल De De Pyaar De 2 बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। बीते लंबे समय से अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म को लेकर लगातार बज बरकरार है। हालांकि इस सब के बीच मेकर्स ने नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है। न्यू रिलीज तारीख को जानने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं और इस खास दिन को रखने के लिए मजाक उड़ाते दिखे हैं। आइए जानते हैं क्यों।
Ajay Devgn-Rakul Preet Singh की फिल्म De De Pyaar De 2 की नई रिलीज तारीख
मेकर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं तो इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। ‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी तरुण जैन और लव रंजन की है। पहले यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 14 नवंबर यानि चिल्ड्रन डे के मौके पर इस फिल्म को रिलीज की जाएगी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ट्रोल करने लगे।
De De Pyaar De 2 रिलीज तारीख को ट्रोल कर रहे यूजर्स
एक यूजर ने कहा, “वाह चिल्ड्रन डे के मौके पर रोमांटिक फिल्म रिलीज होगी।” तो एक ने कहा बकवास रिलीज डेट। एक ने लिखा बकवास तो दूसरे ने कहा चिल्ड्रन डे के अलावा कोई और दिन नहीं मिला था क्या।” तय तारीख को लेकर कई यूजर्स अपनी नाराजगी दिखाते नजर आए। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, तबू औरजिमी शेरगिल की फिल्म 2019 की रिलीज फिल्म का ही सीक्वल है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित था। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का खूब तड़का लगा था। अब ऐसे में सीक्वल फिल्म में क्या धमाका होता है यह देखना दिलचस्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।