Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजन'हर दिन…' न्यू मॉम Deepika Padukone की फोटोज शेयर कर Ranveer Singh...

‘हर दिन…’ न्यू मॉम Deepika Padukone की फोटोज शेयर कर Ranveer Singh ने कहीं ये बात, फैंस बोले- ‘बेस्ट हस्बैंड अवार्ड’

Date:

Related stories

Deepika Padukone Ranveer Singh Anniversary: हर दिन वाइफ अप्रिशिएसन डे होता है! बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए कहीं यह बात तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जो आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ अपनी एनिवर्सरी मना रहे हैं। 2018 में यह कपल शादी के बंधन में बंधे थे और उसके बाद से हमेशा कपल गोल्स साबित करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर रणवीर अपनी पत्नी पर अलग अंदाज में प्यार लुटाते हुए नजर आए तो सोशल मीडिया पर लोग कायल हो गए। आइए देखते हैं आखिर दीपिका के लिए रणवीर सिंह ऐसा क्या कह गए।

Deepika Padukone Ranveer Singh Anniversary पर देखें ‘मस्तानी’ की अनसीन फोटोज

खास बात यह है कि इस दौरान रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ अपनी जर्नी को भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां वह सेल्फ टाइम को एंजॉय कर रही है। इस मौके पर इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अजीबो गरीब पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं अंतिम तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया क्योंकि दीपिका इसमें प्रेगनेंसी फोटो शूट करवा रही है। हर एक तस्वीर निश्चित तौर पर एक अलग कहानी बयां कर रही है। इन अनसीन तस्वीरों में झलक देखने के बात आप दीपिका पादुकोण के हर अंदाज पर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Deepika Ranveer Anniversary पर यूजर्स दे रहे खूब बधाईयां

जहां तक इन फोटोज की बात करें तो इसे देखने के बाद फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को क्यूटेस्ट और परफेक्ट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेस्ट हस्बैंड अवार्ड।” तो दूसरे ने कहा ओएमजी ओएमजी हैप्पी एनिवर्सरी तो एक यूजर ने कहा टच वुड। एक ने कहा फेयरी टेल लव स्टोरी। एक यूजर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी।” दूसरे ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि एक महिला एक आदमी के साथ काफी खुश है क्योंकि यह आज के दिनों में बहुत कम होता है।” एक यूजर ने लिखा, “दीपिका की अनसीन फोटोज देने के लिए धन्यवाद।”

Deepika Padukone Ranveer Singh Anniversary पर जानिए दोनों एक दूसरे से कहां मिले थे

जहां तक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बात करें तो 2012 में ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ की सेट पर दोनों एक दूसरे से मिले थे। वहीं 2015 में उन्होंने सीक्रेट इंगेजमेंट की थी जिसमें सिर्फ फैमिली ने शिरकत की थी। 3 साल बाद 2018 में रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए इटली में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं 2024 अक्टूबर में दोनों ने अपनी बेटी बुआ का इस दुनिया में स्वागत किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories