Home मनोरंजन Janhvi Kapoor की Devara Part 1 से लेकर Kareena Kapoor की The...

Janhvi Kapoor की Devara Part 1 से लेकर Kareena Kapoor की The Buckingham Murders तक, Top 5 OTT Movies से वीकेंड को बनाएं स्पेशल

Devara Part 1 OTT Release: ओटीटी पर आप इन 5 फिल्मों को कर सकते हैं एंजॉय जो है काफी डिमांड में और फैंस से खूब मिल रहा है प्यार, अगर आपने सिनेमाघरों में इसे कर दिया है मिस तो यहां एंजॉय करें। द बकिंघम मर्डर से लेकर देवरा तक आइए जानते हैं कौन-कौन है लिस्ट में।

0
Devara Part 1 OTT Release
Devara Part 1 OTT Release (सांकेतिक तस्वीर)

Devara Part 1 OTT Release: करीना कपूर (Kareena Kapoor) की द बकिंघम मर्डर्स‘ (The Buckingham Murders) और जाह्नवी कपूर की ‘देवरा पार्ट 1’ को क्या आपने सिनेमाघरों में देखा है। अगर नहीं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आप घर बैठकर वीकेंड पर इंजॉय कर सकते हैं। जी हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है जिसकी रिलीज तारीख के साथ-साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की तरफ से फैंस को तोहफा मिला है। आइए देखते हैं आखिर किन 5 फिल्मों को आप कर सकते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंजॉय जो लोगों के बीच रहा है काफी डिमांड में।

Devara Part 1 OTT Release को यहां करें एंजॉय

Credit- Tseries

जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 को लेकर काफी खुमार लोगों के बीच देखा गया था। 8 नवंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर सैफ अली खान के विलेन वाले अंदाज को देखने के लिए आप भी इंतजार कर रहे थे तो आपका यह इंतजार खत्म हुआ। आप इस फिल्म को वीकेंड पर देख सकते हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 27 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था और लगभग 403 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रही।

The Buckingham Murders भी स्ट्रीम के लिए तैयार

Credit- BalajiMotionPictures

करीना कपूर की इस फिल्म में रणबीर बरार, ऐश टंडन जैसे सितारे नजर आए थे। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर एक जासूस की भूमिका में नजर आती है। कैसे वह एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाएंगी इसे देखने के लिए आप इस फिल्म को 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।

Vettaiyan भी है डिमांडिंग लिस्ट में

Credit- Sony Music India

लगभग 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म में नजर आए जो लोगों के बीच काफी बज में रहा। इस आईकॉनिक जोड़ी को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी। लेकिन अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है तो आप प्राइम वीडियो पर 8 नवंबर को आप इसे देख सकते हैं। इसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के अलावा फहाद फाजिल भी नजर आए थे।

Vijay 69 को करें एंजॉय

Credit- Netflix

अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें चंकी पांडे, मिहिर आहूजा जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी 69 साल के एक बुजुर्ग के इर्द-गिर्द घूमेगी। अनुपम की इस फिल्म का भी लोग इंतजार कर रहे हैं जिसमें 69 साल का एक शख्स ट्रायथलॉन में न्यू रिकॉर्ड बनाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आने वाला है। यह फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Do Patti फिल्म को भी करें लिस्ट में शामिल

Credit- Netflix

अगर आपने अब तक कृति सेनन के डबल रोल और काजोल की फिल्म ‘दो पत्ती’ को एंजॉय नहीं किया है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है और काजोल सहित शाहीर शेख के अलावा सभी स्टार कास्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर ट्रेडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version