Madhubala: मधुबाला भारतीय फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है, जिन्हें बेहद खूबसूरत होने के बाद भी ‘द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी क्वीन’ का खिताब उनके फैंस ने दिया। मधुबाला का फिल्मी करियर जितना रंगीन था ।उनकी निजी जिंदगी में उतना ही अकेलेपन और अंधेरा था। वैसे तो मधुबाला का जन्म प्यार के दिन वेलेंटाइन डे को हुआ था। लेकिन उन्हें कभी प्यार नहीं मिल सका। वो प्यार के लिए जिंदगी भर तरसती रहीं। अकेलेपन और दिल की बीमारी ने 36 साल की कम उम्र में ही उन्हें दुनिया छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
मधुबाला की अधूरी मोहब्बत
अधूरी रह गई Dilip Kumar और Madhubala की प्रेम कहानी
मधुबाला Madhubala और दिलीप कुमार Dilip Kumar को सिनेमाई पर्दे के सलीम और अनारकली के नाम से जाता है। इस जोड़ी ने रियल और रील दोनों की लाइफ में काफी रोमांस और प्यार किया। लेकिन इस कपल की जोड़ी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। दोनों का अफेयर 9 साल तक चलने के बाद अधूरा रह गया। इसके टूटने की वजह भी काफी अलग थी। बस एक जिद और शर्त ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था। उन्हें प्यार ट्रेजेडी किंग युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार से प्यार हो गया और दोनों ने सगाई कर ली।
इन दोनों के बीच काफी अच्छा चल रहा था। मधुबाला और दिलीप कुमार के टूट रिश्ते का खुलासा करते हुए उनकी बहन ने बताया था कि, फिल्म दौर की शूटिंग डकैतों के किसी खतरनाक इलाके में होनी थी। जिसके लिए मधुबाला के पिता ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मना कर दिया। डायरेक्टर बीआर चोपड़ा से शूटिंग की लोकेशन बदलने को कहा। लेकिन वो माने नहीं, जिसके बाद उन्होंने मधुबाला के पिता को मनाने के लिए दिलीप कुमार को भेजा लेकिन बात नहीं बनी।
फिर डायरेक्टर बीआर चोपड़ा की तरफ से भी मधुबाला पर केस कर दिया गया। इस बात को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। लेकिन इसके बाद दिलीप कुमार से मधुबाला ने कहा कि, वो उनसे तब शादी करेंगी जब वो उनके पिता से माफी मांगेगे। लेकिन दिलीप कुमार ने ये करने को मना कर दिया। फिर इन दोनों के रास्ते अलग हो गए।
मधुबाला ने जिद में की थी kishore kumar से शादी
बताया जाता है कि, इसी गुस्से में आकर मधुबाला ने शादीशुदा किशोर कुमार से शादी कर ली। इस दौरान मधुबाला दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उनका इलाज चल रहा था। ये जानते हुए भी किशोर कुमार ने अपना धर्म बदलकर मधुबाला से शादी कर ली। क्योंकि मधुबाला मुस्लिम थी और किशोर कुमार हिन्दू थे। जिसकी वजह से उनके ससुराल वालों ने इस रिश्ते को नहीं माना।
लेकिन किशोर कुमार ने मधुबाला का साथ देते हुए उन्हें अलग घर दिया। बताया जाता है कि, मधुबाला के अंतिम समय किशोर कुमार उनसे कम ही मिलने आते थे। क्योंकि किशोर कुमार को देखकर वो रोती थी। जो कि, उनकी हेल्थ के लिए ठीक नहीं था। शादी के 9 साल बाद मधुबाला 36 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चली गई। उन्होंने 1960 में किशोर कुमार से शादी की थी और वो 23 फरवरी 1969 को चल बसीं। इस तरह मधुबाला जिंदगी भर प्यार को तरसती रहीं।
मधुबाला का फिल्मी करियर
मधुबाला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में बॉलीवुड में काम करना शुरु कर दिया था। लेकिन उन्हें पहचान 1947 में आई फिल्म नील कमल से मिली। उसके बाद उनकी मुगले आजम सहित कई सारी सुपरहिट फिल्में आयी। जिन्होंने मधुबाला को रातों -रात सुपर स्टार बना दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।