Thursday, December 5, 2024
HomeमनोरंजनDil To Baccha Hai Web Series on ULLU: 'भाई-बहन बनने से पहले...

Dil To Baccha Hai Web Series on ULLU: ‘भाई-बहन बनने से पहले हम सास-ससुर बना देते हैं’ मां-बाप के खिलाफ बॉयफ्रेंड संग गर्लफ्रेंड ने रची साजिश

Date:

Related stories

Dil To Baccha Hai Web Series on ULLU:दिल तो बच्चा है जी‘ (Dil To Baccha Hai) के पार्ट 2 का ट्रेलर जारी किया गया और उसके साथ ही रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। कहने में दो राय नहीं है कि उल्लू (ULLU) की वेब सीरीज (Web Series) की कहानी काफी बोल्ड होने वाली है और मां-बाप के खिलाफ बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड साजिश को अंजाम देने वाले हैं। गर्लफ्रेंड अपनी सिंगल मां के अफेयर को सुनने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ किस हद को पार कर जाएगी। इसे देखने के लिए आपको इस वेब सीरीज की रिलीज का करना होगा इंतजार लेकिन ट्रेलर देखने के बाद इतना तय है कि इस बार कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

क्या होने वाला है Dil To Baccha Hai Web Series on ULLU पार्ट 2 में ट्विस्ट

Credit- ULLU

जहां तक इस ट्रेलर की बात करें तो पार्ट 1 के आगे की कहानी को दिखा गया है। पार्ट 1 में यह देखने को मिला था कि बॉयफ्रेंड का पिता और गर्लफ्रेंड की मां एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होते हैं। इस बारे में बॉयफ्रेंड के दोस्त को खबर हो जाती है। वहीं अब पार्ट 2 में यह दिखाया गया है कि गर्लफ्रेंड अपनी मां पर करी निगरानी रखती है और ऐसे में जब मां के रिलेशनशिप के बारे में उसे पता चलता है तो वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश को अंजाम देती है। वह उसे कहती है कि इससे पहले कि हमें भाई-बहन बना दिया जाए हम उन्हें सास सुसर बना देते हैं।

कब एंजॉय कर सकते हैं Dil To Baccha Hai Web Series on ULLU

ऐसे में पार्ट 2 की रिलीज के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन से रिश्ते की जीत होती है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “दिल तो बच्चा है जी मानता ही नहीं है, दुनिया के रिवाजों को जानता ही नहीं। तेरी बाहों के घेरे में रहते हमारे ये दिन उजाले पहचानता ही नहीं। जहां तक पार्ट 2 की बात करें तो यह 10 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। जी हां इसमें आयुषी भौमिक कमला के किरदार में नजर आ रही है तो नेहा गुप्ता सोनिया के किरदार में दिखाई दे रही हैं। दोनों की बोल्डनेस देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories