Home मनोरंजन Diljit Dosanjh: Dilluminati Tour के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बाबा उज्जैन के...

Diljit Dosanjh: Dilluminati Tour के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बाबा उज्जैन के दरबार में माथा टेका, ‘हर हर महादेव’ के लगाए जयकार

Diljit Dosanjh बाबा उज्जैन के दरबार मे माथा टेकने पहुँचे। Dilluminatii Tour के दौरान पहुँचे थे इंदौर। शो के बाद किए महाकाल के दर्शन।

0
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh, Dilluminati

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के भारत में हो रहे Dilluminati कॉनसर्ट खुब सुर्खियों बटोर रहा है। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में इंदौर में भी अपना कॉनसर्ट किया। कॉनसर्ट में दिलजीत ने राहत इंदौरी को याद करते हुए उनके कई शायरी भी लोंगो के बीच पेश की। Dilluminati Tour के अंतर्गत हुए इस शो में लोगो की लंबी भीड़ उमरती नज़र आई। इसी दौरान दिलजीत दोसांझ उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुँचे। दिलजीत ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों को दी है।

मंदिर में Diljit Dosanjh से मिलने के लिए उमरी लोगों की भीड़

Watch This Video

बतां दे कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में दिलजीत बाबा उज्जैन महाकाल के दर्शन करते नज़र आ रहें है। बता दे की दिलजीत नें वीडियो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है। जिसमें दिलजीत ने लिखा है कि “आप पहुँचे नहीं हो, आपको बुलाया गया है।” वीडियो में दिलजीत संतों के साथ ‘हर-हर महादेव’ के जैकारे लगाते नजर आ रहे है। दिलजीत को मंदिर में देख लोगों की बड़ी कतार वहां पहुँच गई। जिसके बाद दिलजीत ने अपने कुछ फैन्स से मुलाकात भी की।

Dilluminati Tour के दौरान पहुँचे उज्जैन महाकाल

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस वीडियो के बाद दर्शक उनकी जमकर तारीफ कर रहें है। लोग दिलजीत के वीडियो पर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाते दिखाई दे रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि इन दिनो दिलजीत भारत में Dilluminati Tour पर है। जिसके अंतरगत दिलजीत भारत के अलग- अलग शहर में जाकर अपने कॉनसर्ट को कर रहें है। बता दे कि दिलजीत इसी कॉनसर्ट के दौरान इंदौर आए थे। इंदौर में अपने कॉनसर्ट को खत्म करने के बाद दिलजीत उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुँच गए। जहाँ उन्होने ने बाबा के दर्शन किए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version