Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है। कश्मीर के अलग अलग इलाके से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कई तस्वीरें भी साझा की है। साथ ही एक वीडियो के जरिए कश्मीर के नज़ारों को भी दिखाया है। वहीं वीडियो में दिलजीत ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद वहां मौजूद लोग भी हस्ते नजर आ रहे है। कश्मीर दौरे से दिलजीत ने dal लेक की एक वीडियो शेयर की है। वीडियों में दिलजीत डल लेक के मशहुर मुश्ताक भाई से बात भी करते नज़र आ रहे है।
Diljit Dosanjh ने कही ये बात तो हँसते दिखे मौजूद लोग
Watch This Video
इंस्टाग्राम के जरिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लोगो को अपने कश्मीर दौरे की जानकारी दी है। साथ ही उन्होने कश्मीर के कुछ बेहतरीन नज़ारों की तस्वीर साझा की है। साथ ही एक वीडियो में दिलजीत कश्मीर के डल लेक के मशहुर मुश्ताक भाई के साथ बात करते भी नज़र आ रहे है। बता दे कि दिलजीत मशहुर मुश्ताक भाई के फेमस ‘कहवा’ का भी लुत्फ उठाते नजर आ रहे है। वही इसी दौरान मुश्ताक भाई दिलजीत दोसांझ का कश्मीर में स्वागत करते है। और पूछते है कि “सर आप कहां रहते हो।” जवाब में दिलजीत मजाकिया अंदाज़ में कहते है कि “मै कही नही रहता और जो मेरे साथ रहता है वो कहीं का नही रहता।” जिसके बाद दोनो खुब हंसते नज़र आते है।
दिलजीत दोसांझ के वीडियो पर आ रही है दर्शकों की प्रतिक्रिया
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस जवाब के बाद दर्शकों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। दिलजीत के पोस्ट के कॉमेंट में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाओं को साझा कर रहे है। कुछ लोग दिलजीत के गाने की तारीफ कर रहें है। तो वही कुछ लोग दिलजीत को कश्मीर आने के लिए धन्यवाद दे रहे है। साथ ही लिख रहें है कि कश्मीर टुरीज़म को अच्छे वक्त पर आप प्रोमोट कर रहे है. वहीं एक यूजर्स ने तो ये लिख दिया कि जो आपके साथ रहेगा वो पूरा संसार धूम लेगा। जानकारी के लिए बता दे कि दिलजीत दिल लुमिनाटी के तहत हो रहे कॉसर्ट के आखिरी शो को 29 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।